ETV Bharat / state

मोतिहारी में सुबह में घर से निकला था छात्र, शाम में गला रेता हुआ शव बरामद - Murder In Motihari

मोतिहार में छात्र की गला रेतकर हत्या (Student murdered by slitting his throat) कर दी गई है. घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहार में छात्र की गला रेतकर हत्या
मोतिहार में छात्र की गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:34 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित गन्ना के खेत से दसवीं के छात्र का गला रेता हुआ शव बरामद (Student throat slit dead body found) हुआ है. मृतक छात्र की पहचान चकनिया गांव के आकाश कुमार के रुप में हुई है. आकाश सुबह में बाइक से निकला था, लेकिन अपराह्न में स्थानीय थाना के बलवा मन के समीप नहर किनारे गन्ना के खेत से गला रेता हुआ आकाश का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें- बेतिया में पुजारी की गला रेतकर हत्या, 2 KM दूर काली मंदिर के पास मिला सिर

खेत से छात्र का शव बरामद: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के दादा व पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव ने बताया कि आकाश उनके बड़े भाई का पोता था. गांव के हीं एक युवक आकाश से पैसा उधार लिया था, जिसे देने के लिए पंकज ने आकाश को सड़क पर बुलाया था.

गला रेतकर की गई हत्या: मृतक के दादा ने बताया कि आकाश पंकज से पैसा लेने की बात कहकर घर से निकला था. काफी देर तक आकाश घर वापस नहीं आया. शाम के समय बलवा मन के पास एक युवक का शव मिलने की जानकारी हुई. फिर जाकर जाकर देखा, तो आकाश का शव पड़ा था. मृतक आकाश के पिता किसान हैं और वह तीन भाई में दूसरे स्थान पर था. वह महावीर हाई स्कूल पिपरा में दसवीं कक्षा का छात्र था और पढ़ने में काफी तेज था. उसकी मौत की खबर मिलते ही घर मे चीख पुकार मच गया.

"आकाश मेरे बड़े भाई का पोता था. गांव के हीं एक युवक आकाश से पैसा उधार लिया था, जिसे देने के लिए पंकज ने आकाश को सड़क पर बुलाया था. आकाश पंकज से पैसा लेने की बात कहकर घर से निकला था. काफी देर तक आकाश घर वापस नहीं आया. शाम के समय बलवा मन के पास एक युवक का शव मिलने की जानकारी हुई. जाकर जाकर देखा, तो आकाश का शव पड़ा था." - बाबू प्रसाद यादव, मृतक के परिजन

"ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद गन्ना के खेत मे एक लड़के का गला रेता हुआ शव बरामद किया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर शव को थाने लाया गया. उसके बाद शव की पहचान हुई. घटना की जांच की जा रही है. शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."- पिपरा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित गन्ना के खेत से दसवीं के छात्र का गला रेता हुआ शव बरामद (Student throat slit dead body found) हुआ है. मृतक छात्र की पहचान चकनिया गांव के आकाश कुमार के रुप में हुई है. आकाश सुबह में बाइक से निकला था, लेकिन अपराह्न में स्थानीय थाना के बलवा मन के समीप नहर किनारे गन्ना के खेत से गला रेता हुआ आकाश का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें- बेतिया में पुजारी की गला रेतकर हत्या, 2 KM दूर काली मंदिर के पास मिला सिर

खेत से छात्र का शव बरामद: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के दादा व पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव ने बताया कि आकाश उनके बड़े भाई का पोता था. गांव के हीं एक युवक आकाश से पैसा उधार लिया था, जिसे देने के लिए पंकज ने आकाश को सड़क पर बुलाया था.

गला रेतकर की गई हत्या: मृतक के दादा ने बताया कि आकाश पंकज से पैसा लेने की बात कहकर घर से निकला था. काफी देर तक आकाश घर वापस नहीं आया. शाम के समय बलवा मन के पास एक युवक का शव मिलने की जानकारी हुई. फिर जाकर जाकर देखा, तो आकाश का शव पड़ा था. मृतक आकाश के पिता किसान हैं और वह तीन भाई में दूसरे स्थान पर था. वह महावीर हाई स्कूल पिपरा में दसवीं कक्षा का छात्र था और पढ़ने में काफी तेज था. उसकी मौत की खबर मिलते ही घर मे चीख पुकार मच गया.

"आकाश मेरे बड़े भाई का पोता था. गांव के हीं एक युवक आकाश से पैसा उधार लिया था, जिसे देने के लिए पंकज ने आकाश को सड़क पर बुलाया था. आकाश पंकज से पैसा लेने की बात कहकर घर से निकला था. काफी देर तक आकाश घर वापस नहीं आया. शाम के समय बलवा मन के पास एक युवक का शव मिलने की जानकारी हुई. जाकर जाकर देखा, तो आकाश का शव पड़ा था." - बाबू प्रसाद यादव, मृतक के परिजन

"ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद गन्ना के खेत मे एक लड़के का गला रेता हुआ शव बरामद किया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर शव को थाने लाया गया. उसके बाद शव की पहचान हुई. घटना की जांच की जा रही है. शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."- पिपरा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.