मोतिहारीः वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार कार्यक्रम कर रही है. केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने को लेकर गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के अरेराज में 'नौ साल बेमिसाल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कठपुतली बताते हुए उनके लिए कुटिया बनवाने की बात कही.
इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity Meeting : राहुल गांधी और खरगे 23 जून को आ रहे पटना, सबसे पहले जाएंगे सदाकत आश्रम
"यह स्पष्ट हो गया कि नीतीश कुमार अब कठपुतली मुख्यमंत्री हो गए हैं. कांग्रेस ने जिस तरह से आज बयान दिया है कि 23 तारीख के बाद राजद और कांग्रेस के मंत्री बनेंगे और मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं. अब तो कठपुतली मुख्यमंत्री हो गए ना. अब तो मुख्यमंत्री के लायक भी नहीं हैं. अब उनको आराम करना चाहिए. कल्याण बिगहा में एक अच्छा कुटिया बनाने के लिए हमलोग तैयार हैं"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
क्या है मामलाः कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के दो नेता मंत्री बनेंगे. विपक्षी एकता की बैठक के बाद बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसमें राजद और कांग्रेस के नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के 2 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इसी बयान पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
सम्राट चौधरी ने जलाभिषेक किया: कार्यक्रम को स्थानीय सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह और भाजपा नेता आरसीपी सिंहा समेत पार्टी के कई नेताओं संबोधित किया. अतिथियों का फुल माला, शॉल और मोमेंटो से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र के पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम के पूर्व सम्राट चौधरी ने बाबा सोमेश्वरनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.