ETV Bharat / state

मोतिहारी नगर निगम में मेयर पद पर प्रीति गुप्ता जीतीं, उप मेयर बने लालबाबू गुप्ता - मोतिहारी नगर निगम

मोतिहारी नगर निगम में हुए चुनाव में प्रीती गुप्ता ने मेयर पद पर जीत हासिल की (Preeti Gupta wins post of Mayor) है. निगम में उप मेयर पद पर लालबाबू गुप्ता ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद उम्मीदवारों के समर्थकों में खुशी का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

प्रीती गुप्ता बनी मोतिहारी नगर निगम की मेयर
प्रीती गुप्ता बनी मोतिहारी नगर निगम की मेयर
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 1:43 PM IST

मोतिहारी: नगर निकाय चुनाव 2022 (Municipal Elections 2022) के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुआ. मोतिहारी नगर निगम में मेयर पद पर प्रीती गुप्ता ने जीत दर्ज की. वहीं, उप मेयर के पद पर लालबाबू गुप्ता की जुत हुई. शहर के एमएस कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मोतिहारी नगर निगम का मतगणना हुआ.

ये भी पढ़ें- कौन बनेगा पटना का मेयर? : सीता साहू आगे, मजहबी से कांटे की टक्कर, देखें अपडेट

इन वार्डों का रिजल्ट जारी: मोतिहारी वार्ड 6 से डॉ संजय कुमार जीते. वहीं मोतिहारी नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से मीना देवी जीतीं. रिटर्निंग ऑफिउ सह डीडीसी सुमित सौरभ ने बताया कि एमएस कॉलेज में शांति पूर्ण तरीके से मतगणना हुई. वार्ड पार्षद, मेयर और उपमेयर पद के लिए दो हॉल बनाये गए हैं. मतगणना के लिए 21 टेबल बने हैं. एक हॉल में 10 और दूसरे कमरे में 11 टेबल बने हैं. कुल 21 टेबल बनाया गया है. जबकि मतगणना 12 राउंड चलेगा.

46 वार्ड पर थे मोतिहारी में चुनाव : मोतिहारी नगर निगम के 46 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा मेयर (Motihari Mayor Winner) और उपमेयर पद के लिए 28 दिसंबर को मतदान हुआ था. मेयर पद के लिए 18 उपमेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी की किस्मत दांव पर लगी थी. जबकि 46 वार्डों के लिए 371 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है. वार्ड सदस्यों का रिजल्ट नौ बजे से आना शुरू हो गया है. अरेराज नगर पंचायत का भी मतगणना एमएस कॉलेज में चल रहा है. 14 वार्ड के लिए पांच टेबल बनाया गया है.

मैदान में कुल इतने प्रत्याशी: दूसरे चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 11127 है. जिसमें 5154 पुरुष और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. 5154 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद के लिए 4345, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 443, मुख्य पार्षद पद के लिए 366 प्रत्याशी शामिल हैं. 5973 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 5085, ओपन पार्षद पद के लिए 392 और मुख्य पार्षद पद के लिए 496 शामिल हैं. साथ ही इस चरण में कुल 14 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.


मोतिहारी: नगर निकाय चुनाव 2022 (Municipal Elections 2022) के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुआ. मोतिहारी नगर निगम में मेयर पद पर प्रीती गुप्ता ने जीत दर्ज की. वहीं, उप मेयर के पद पर लालबाबू गुप्ता की जुत हुई. शहर के एमएस कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मोतिहारी नगर निगम का मतगणना हुआ.

ये भी पढ़ें- कौन बनेगा पटना का मेयर? : सीता साहू आगे, मजहबी से कांटे की टक्कर, देखें अपडेट

इन वार्डों का रिजल्ट जारी: मोतिहारी वार्ड 6 से डॉ संजय कुमार जीते. वहीं मोतिहारी नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से मीना देवी जीतीं. रिटर्निंग ऑफिउ सह डीडीसी सुमित सौरभ ने बताया कि एमएस कॉलेज में शांति पूर्ण तरीके से मतगणना हुई. वार्ड पार्षद, मेयर और उपमेयर पद के लिए दो हॉल बनाये गए हैं. मतगणना के लिए 21 टेबल बने हैं. एक हॉल में 10 और दूसरे कमरे में 11 टेबल बने हैं. कुल 21 टेबल बनाया गया है. जबकि मतगणना 12 राउंड चलेगा.

46 वार्ड पर थे मोतिहारी में चुनाव : मोतिहारी नगर निगम के 46 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा मेयर (Motihari Mayor Winner) और उपमेयर पद के लिए 28 दिसंबर को मतदान हुआ था. मेयर पद के लिए 18 उपमेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी की किस्मत दांव पर लगी थी. जबकि 46 वार्डों के लिए 371 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है. वार्ड सदस्यों का रिजल्ट नौ बजे से आना शुरू हो गया है. अरेराज नगर पंचायत का भी मतगणना एमएस कॉलेज में चल रहा है. 14 वार्ड के लिए पांच टेबल बनाया गया है.

मैदान में कुल इतने प्रत्याशी: दूसरे चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 11127 है. जिसमें 5154 पुरुष और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. 5154 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद के लिए 4345, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 443, मुख्य पार्षद पद के लिए 366 प्रत्याशी शामिल हैं. 5973 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 5085, ओपन पार्षद पद के लिए 392 और मुख्य पार्षद पद के लिए 496 शामिल हैं. साथ ही इस चरण में कुल 14 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.