मोतिहारी: कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाली नाइट गार्ड की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या करने के मामले में आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा किया गया है. इंस्पेक्टर जेपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने डुगडुगी पीटकर इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की. साथ ही न्यायालय में हाजिर होने के लिए कहा. पुलिस ने कहा कि यदि आरोपी 24 घंटे में कोर्ट में हाजिर नहीं होते है तो, उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: पटना: नकली पुलिसवाला बन करता था चोरी, दुकानदारों ने की जमकर पिटाई
दो नामजद की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में फरार आरोपी दीपक कुमार साह, जयप्रकाश साह, मिलन साह, देवेंद्र साह, रमेश साह, उमेश साह, अजय साह, सुनील साह, अवनीश कुमार और हरिकिशोर साह के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. एसीजेएम 5 सिकरहना की अदालत ने कुल नामजद 12 आरोपियों में से 10 आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है. जबकि दो नामजद अभियुक्त सियाराम साह और विनय साह की गिरफ्तारी हो चुकी है.
दुष्कर्म के बाद हत्या
बता दें कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में विगत 21 जनवरी को नेपाल की लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई. स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव रंजन की मिलीभगत से मृतका के शव को बिना एफआईआर और पोस्टमार्टम के जला दिया गया.
ये भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित ट्रक टक्कर मारते हुए होटल में घुसा, चालक की दर्दनाक मौत
10 नामजद अभियुक्त चल रहे हैं फरार
इस मामले में मृतका के पिता ने घटना के 13 दिनों बाद एफआईआर के लिए आवेदन देकर 12 लोगों को आरोपित किया. आरोपितों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना में आरोपित लोगों के परिजन अपने परिवार के लोगों को निर्दोष बताते हुए एसपी से मिले हैं और न्याय करने की मांग की है.