मोतिहारी: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सिसवा सोब पंचायत वार्ड नंबर 13 में 13 सितंबर को ससुराल आए युवक की मौत हाे गयी थी. शव को दफना दिया गया था. मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर देने का आरोप लगाया. इसके बाद घटना के 72 घंटे बाद गुरुवार को मृतक के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मजिस्ट्रेट की देखरेख में स्थानीय पुलिस ने कब्र से शव काे निकाला. पुलिस ने मृतक की सास और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः चकिया में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
सउदी अरब से कमाकर लौट थाः मिली जानकारी के अनुसार सिसवा सोब के रहने वाले इरशाद आलम उर्फ बबलू की शादी 16 वर्ष पूर्व गांव में ही हुई थी. वह सउदी अरब में कमाता था. सउदी अरब से लौटकर आया था और ससुराल में था. इसी बीच विगत 13 सितंबर को इरशाद के पिता शेख मेराजुल हक को उसके मौत की सूचना मिली. शेख मेराजुल जब वहां पहुंचे तो देखा कि इरशाद का शव पलंग पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था. शव को सीधा करने पर गर्दन के पास से खून का रिसाव होते हुए दिखा. मेराजूल ने गांव वालों के साथ मिलकर इरशाद के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. घटना के दूसरे दिन शेख मेराजुल हक ने थाना में आवेदन देकर सारी बातों की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगायी.
पिता ने लगाये हत्या करने के आराेपः थाना में दिए गए आवेदन में शेख मेराजुल हक ने बताया है कि पलंग पर औंधे मुंह पड़े इरशाद के शव के गले से खून के रिसाव को देखकर कुछ नहीं समझ पाया और शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. लेकिन बाद में पता चला कि इरशाद सउदी अरब से काफी पैसा कमाकर आया था, जिसे हड़पने की नीयत से इरशाद की पत्नी, पत्नी का कथित प्रेमी और सास ने मिलकर हत्या कर दी. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने पहले इरशाद की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया. मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश की देखरेख में इरशाद के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में 10 साल के बच्चे की हत्या, अपराधियों ने पेट चीरकर मार डाला
पोस्टमार्टम कराने के लिए शव काे कब्र से निकालाः मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश ने बताया कि विगत सोमवार को इरशाद आलम की मौत हुई थी. इरशाद के पिता ने उसके को शव दफनाने के बाद थाना में आवेदन देकर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद इरशाद के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कब्र से निकाला गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"- संजीव कुमार, थानाध्यक्ष