पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): मोतिहारी एयरफोर्स अधिकारी हत्याकांड (Airforce Officer Murder Case) के फरार आरोपियों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर एयरफोर्स के अधिकारी आलोक तिवारी की गांव के ही शराब माफियाओं द्वारा चाकू से गोदकर हत्या (Air Force Officer Murdered In Motihari) कर दी गई. जिसके बाद सभी आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं एक आरोपी के गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: सैनिक सम्मान के साथ हुआ एयरफोर्स अधिकारी का अंतिम संस्कार, चाकू गोदकर हुई थी हत्या
डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि संग्रामपुर थाना कांड संख्या 05/22 के धारा 302/34 भादवि के आरोपी चंदेश्वर मुखिया, मुन्ना मुखिया, शंभू मुखिया, उपेंद्र मुखिया और इंदल मुखिया के कोईरगामा मे बिंदटोली स्थित मकान और अन्य स्थानों पर दंड प्रक्रिया संहिता 82 के तहत इश्तेहार चिपकाया गया. यह सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के फरार रहने तथा पुलिस को अनुसंधान में सहयोग नहीं देने की स्थिति में जल्द ही विधिमान्य अवधि के पूरा होते ही कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि पूर्वी चंपारण जिला में विगत 7 जनवरी को देर शाम रास्ते के विवाद में एयरफोर्स के अधिकारी आदित्य उर्फ आलोक तिवारी की हत्या कर दी गई थी. जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर एयरफोर्स के अधिकारी की गांव के ही शराब माफियाओं द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर देने की बात परिजन बता रहे हैं.
मृत अधिकारी आदित्य उर्फ आलोक तिवारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित मधुबनी पंचायत के तिवारी टोला के रहने वाले थे. घुसियार बिंद टोली में अपने खेत पर गए आलोक तिवारी पर शराब माफियाओं ने हमला किया था और सीने में चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृत एयरफोर्स अधिकारी के पिता चंदेश्वर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी एयरफोर्स अधिकारी हत्याकांड: विरोध में लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP