ETV Bharat / state

Motihari Crime News : पुलिस ने दो लूट कांड का किया खुलासा, लूट की राशि और हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में दो लूटकांड का पुलिस ने खुलासा (Police Disclosed Two Loot Cases In Motihari) किया है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर लूट का खुलासा करते हुए पवन गुप्ता हत्याकांड में शामिल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:49 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई (Motihari Crime News) दो लूट कांडों का कुछ हीं घंटों में उद्भेदन करने में सफलता पाई है. पहली घटना में हरसिद्धि थाना क्षेत्र में ओलहा टोला स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर नोजल मैन से मारपीट कर रुपया लूटने वाले लूटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, एक सेलफोन, एक मोटरसाइकिल और लूट के नौ हजार पांच सौ रुपए के साथ ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा है.

ये भी पढे़ं- Loot in Alwar: हथियार की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

दो लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा : गिरफ्तार अपराधियों में साल 2021 में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता के चर्चित हत्याकांड का शूटर शामिल है. जो फरार चल रहा था. वहीं दूसरी ओर ढ़ाका थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से हुए लूट कांड का मास्टरमाइंड फाइनेंस कर्मी हीं निकला है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने लूट के 82 हजार 590 रुपया और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

'बीती रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिली तो अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहयोग से तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर लूट का रुपया बरामद कर लिया. दूसरी ओर ढ़ाका अनुमंडल क्षेत्र के एक फाइनेंस कर्मी ने घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लौखान से रिकवरी के लगभग 82 हजार रुपये लूट लेने की सूचना पुलिस को दी. सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में घोड़ासहन और जितना एसएचओ मौके पर पहुंचे, तो जांच के दौरान मामला संदिग्ध लगा.' - कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी

कई अपराधी गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक ने बताया की पूछताछ में फाइनांसकर्मी ने अपराध स्वीकर कर लियाय जिसके बाद लूट की झूठी कहानी का भंडाफोड़ हुआ. फाइनेंस कर्मी के पास से लूट की राशि बरामद हुई है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियों में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला जितेंद्र पाल और राकेश कुमार के अलावा जागापाकड़ का रहने वाला रविश कुमार शामिल हैं.

कुछ घंटों में लूट का पुलिस ने किया खुलासा : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रविश पर पूर्व में भी चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. वहीं जितेंद्र पाल चर्चित पवन गुप्ता हत्याकांड का वांछित है. इसके अलावा लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाला फाइनेंस कर्मी राहुल कुमार भी गिरफ्तार हुआ है. जो चकिया थाना क्षेत्र के पुरन छपरा का रहने वाला है.

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई (Motihari Crime News) दो लूट कांडों का कुछ हीं घंटों में उद्भेदन करने में सफलता पाई है. पहली घटना में हरसिद्धि थाना क्षेत्र में ओलहा टोला स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर नोजल मैन से मारपीट कर रुपया लूटने वाले लूटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, एक सेलफोन, एक मोटरसाइकिल और लूट के नौ हजार पांच सौ रुपए के साथ ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा है.

ये भी पढे़ं- Loot in Alwar: हथियार की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

दो लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा : गिरफ्तार अपराधियों में साल 2021 में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता के चर्चित हत्याकांड का शूटर शामिल है. जो फरार चल रहा था. वहीं दूसरी ओर ढ़ाका थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से हुए लूट कांड का मास्टरमाइंड फाइनेंस कर्मी हीं निकला है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने लूट के 82 हजार 590 रुपया और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

'बीती रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिली तो अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहयोग से तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर लूट का रुपया बरामद कर लिया. दूसरी ओर ढ़ाका अनुमंडल क्षेत्र के एक फाइनेंस कर्मी ने घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लौखान से रिकवरी के लगभग 82 हजार रुपये लूट लेने की सूचना पुलिस को दी. सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में घोड़ासहन और जितना एसएचओ मौके पर पहुंचे, तो जांच के दौरान मामला संदिग्ध लगा.' - कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी

कई अपराधी गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक ने बताया की पूछताछ में फाइनांसकर्मी ने अपराध स्वीकर कर लियाय जिसके बाद लूट की झूठी कहानी का भंडाफोड़ हुआ. फाइनेंस कर्मी के पास से लूट की राशि बरामद हुई है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियों में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला जितेंद्र पाल और राकेश कुमार के अलावा जागापाकड़ का रहने वाला रविश कुमार शामिल हैं.

कुछ घंटों में लूट का पुलिस ने किया खुलासा : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रविश पर पूर्व में भी चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. वहीं जितेंद्र पाल चर्चित पवन गुप्ता हत्याकांड का वांछित है. इसके अलावा लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाला फाइनेंस कर्मी राहुल कुमार भी गिरफ्तार हुआ है. जो चकिया थाना क्षेत्र के पुरन छपरा का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.