पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि 2 अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देसी कट्टे, 6 जिंदा कारतूस और 1 बाइक जब्त किया है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरा थाना क्षेत्र में चिंतावनपुर बस स्टैंड के पास कुछ अपराधी इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं. जिस पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर बस अड्डे पर छापेमारी की. जिस दौरान पुलिस के हत्थे 3 अपराधी चढ़ गए. वहीं, बाकी 2 भागने में सफल रहे. जिसको लेकर के पुलिस का अनुसंधान जारी है.
गैंग का सरगना गिरफ्तार
मामले के बारे में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि चिंतावनपुर बस स्टैंड से 3 अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गैंग का सरगना उदय सिंह है. जो कि पूर्वी चंपारण का रहने वाला है और पिपरा और बंजरिया थाना क्षेत्र में सीएसपी के साथ हुए लूटकांड में शामिल था. बाकी 2 गिरफ्तार अपराधी में शिवम कुमार, जो कि पूर्वी चंपारण का रहने वाला है और गोपालगंज निवासी रविन्द्र सहनी शामिल हैं.