मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने सीएससी में दिन दहाड़े लूटपाट मचाई है. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने सीएससी के संचालक के साथ मारपीट कर रुपए लेकर फरार हो गये (One lakh 60 thousand looted from CSP operator). घटना सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी छपरा बहास स्थित गिधा गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में सीएसपी संचालक से लूट मामले का खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार, स्मार्ट वॉच के जरिए अपराधी तक पहुंची पुलिस
सीएसपी संचालक से लूट: मिली जानकारी के अनुसार गिधा स्थित आधार केन्द्र संचालक मुन्ना सीएससी में रुपया जमा-निकासी का कार्य भी करते हैं. वह प्रत्येक दिन की तरह अपने सीएससी पर बैठै थे और पर्व को लेकर कुछ लोग रुपया निकासी के लिए आए थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और काउंटर पर बैठे संचालक मुन्ना कुमार को हथियार के बट से मारपीट कर जख्मी कर दिया और काउंटर में रखे एक लाख साठ हजार रुपए लूट कर अपराधी छपवा की ओर भाग गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: अपराधियों के फरार हो जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने मुन्ना को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है और नाकेबंदी कर दी गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार