मोतिहारी: 2019 के लोकसभा चुनाव में विदेश से भी लोग अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एक अप्रवासी भारतीय राजीव रंजन श्रीवास्तव सिंगापुर में अपनी नौकरी छोड़ राजनीति को अपना करिरयर बना लिया है और समाज सेवा करने की बात कही है.
पूर्वी चंपारण से लड़ेंगे चुनाव
राजीव ने जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट पर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी देनते हुए राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि वो विदेश की नौकरी छोड़कर अपने देश की सेवा करने आए हैं.
जनता के अधिरकार की लड़ाई
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान नेता वोट लेने के लिए लंबे चौड़े वादे करते हैं. लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे. वो लोगों को उनके अधिकार की जानकारी देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने वाले नेताओं से अपने क्षेत्र की विकास के अलावा बेहतर शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की अपेक्षा रखना उनका अधिकार है.
प्रमोद गिरी भी हुए शामिल
इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जुल्फिकार आफताब,युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष डा. संजीत कुमार,सुधीर कुमार सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. साथ ही मौके पर वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरी भी जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल हुए.