मोतिहारी: नगर परिषद की चेयरमैन अंजू देवी के खिलाफ शुक्रवार को 21 वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया. इस दौरान नगर परिषद की मुख्य पार्षद कार्यालय में उपस्थित नहीं थी. ऐसी स्थिति में वार्ड पार्षदों ने रजिस्ट्री डाक से अविश्वास प्रस्ताव की प्रति मुख्य पार्षद को भेजी.
पूरे मामले पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. इधर असंतुष्ट पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर चेयरमैन के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव की मौखिक रूप से जानकारी दी. आक्रोशित वार्ड पार्षदों का कहना है कि चेयरमैन अंजू देवी के कारण नगर परिषद की छवि धूमिल हो रही है.
मजबूरी में लाया गया है अविश्वास प्रस्ताव- वार्ड पार्षद
असंतुष्ट वार्ड पार्षदों की अगुआई कर रहे वार्ड पार्षद अमरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्त्तमान चेयरमैन के समय में नगर के विकास का कार्य रुक गया है. जिस वजह से नगर परिषद की छवि खराब हो रही है. अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लगाने में हमें कोई खुशी नहीं हो रही है. लेकिन हमारी मजबूरी है.