ETV Bharat / state

'बीजेपी के लोग नहीं होते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाते', जीतनराम मांझी ने मोतिहारी में CM पर साधा निशाना - ईटीवी भारत न्यूज

जीतन राम मांझी अपने समाज के भगवान भुईया महाराज और सबरी माता पूजन समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी के पिपराकोठी स्थित झखरा गांव पहुंचे. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कौन मुख्यमंत्री बनाया ? अगर भाजपा के लोग नहीं होते, तो वे मुख्यमंत्री नहीं बनते. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 10:46 PM IST

मोतिहारीः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने समाज के भगवान भुईया महाराज और सबरी माता पूजन समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी के पिपराकोठी स्थित झखरा गांव पहुंचे. इस समारोह का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार और पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव समेत कई लोगों ने जीतन राम मांझी का स्वागत किया.

नीतीश कुमार पर बरसे जीतनराम मांझी : पारंपरिक विधि से होने वाले पूजन कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने भाग लिया और अपने देवता को नमन कर उनसे आशीर्वाद लिया. उसके बाद उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सदन में नीतीश कुमार ने मेरे साथ तुम ताम किया. साथ हीं कहा कि तुम मेरी कृपा से मुख्यमंत्री बना.

"अब हम पूछते हैं कि उनको कौन मुख्यमंत्री बनाया. अगर भाजपा के लोग नहीं होते, तो वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. भाजपा के लोगों ने उनको मुख्यमंत्री बनाया. फिर भाजपा के साथ दगाबाजी करके पलटी मारकर लालटेन के साथ आ गए. सदन में उनके साथ बहुमत है क्या? नीतीश जी को लालू जी मुख्यमंत्री बनाये हुए हैं. जब वे पलटी नहीं मारे हुए थे. तब मुकेश सहनी के चार विधायक भाजपा में चले गए. तो विधायकों की कुल संख्या 123 हो गई. जिसमें मेरे चार विधायक थे." - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

'डेढ़ साल तक नीतीश कुमार को सीएम बनाए रखा' : जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर हम पलटी मार देते, तो कुल विधायकों की संख्या 119 हो जाती. इस स्थिति में उनकी सरकार गिर जाती, लेकिन हमने उनकी सरकार नहीं गिराई. मैंने तो डेढ़ बरस तक सीएम बनाए रखा और आपने तो हमको नौ महीना में ही मुख्यमंत्री से हटाने में लग गए. नीतीश कुमार इतना दंभी व घमंडी है कि नरेंद्र मोदी उनको घमंडिया गठबंधन कहते हैं. बता दें कि भगवान भुईया महाराज और सबरी माता समारोह सरकारी स्तर पर आयोजित होती है.

ये भी पढ़ें : 'पत्थर पर सिर पटक रहे हैं नीतीश कुमार', विशेष राज्य दर्जा की मांग पर जीतन राम मांझी का तंज

मोतिहारीः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने समाज के भगवान भुईया महाराज और सबरी माता पूजन समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी के पिपराकोठी स्थित झखरा गांव पहुंचे. इस समारोह का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार और पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव समेत कई लोगों ने जीतन राम मांझी का स्वागत किया.

नीतीश कुमार पर बरसे जीतनराम मांझी : पारंपरिक विधि से होने वाले पूजन कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने भाग लिया और अपने देवता को नमन कर उनसे आशीर्वाद लिया. उसके बाद उन्होंने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सदन में नीतीश कुमार ने मेरे साथ तुम ताम किया. साथ हीं कहा कि तुम मेरी कृपा से मुख्यमंत्री बना.

"अब हम पूछते हैं कि उनको कौन मुख्यमंत्री बनाया. अगर भाजपा के लोग नहीं होते, तो वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. भाजपा के लोगों ने उनको मुख्यमंत्री बनाया. फिर भाजपा के साथ दगाबाजी करके पलटी मारकर लालटेन के साथ आ गए. सदन में उनके साथ बहुमत है क्या? नीतीश जी को लालू जी मुख्यमंत्री बनाये हुए हैं. जब वे पलटी नहीं मारे हुए थे. तब मुकेश सहनी के चार विधायक भाजपा में चले गए. तो विधायकों की कुल संख्या 123 हो गई. जिसमें मेरे चार विधायक थे." - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

'डेढ़ साल तक नीतीश कुमार को सीएम बनाए रखा' : जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर हम पलटी मार देते, तो कुल विधायकों की संख्या 119 हो जाती. इस स्थिति में उनकी सरकार गिर जाती, लेकिन हमने उनकी सरकार नहीं गिराई. मैंने तो डेढ़ बरस तक सीएम बनाए रखा और आपने तो हमको नौ महीना में ही मुख्यमंत्री से हटाने में लग गए. नीतीश कुमार इतना दंभी व घमंडी है कि नरेंद्र मोदी उनको घमंडिया गठबंधन कहते हैं. बता दें कि भगवान भुईया महाराज और सबरी माता समारोह सरकारी स्तर पर आयोजित होती है.

ये भी पढ़ें : 'पत्थर पर सिर पटक रहे हैं नीतीश कुमार', विशेष राज्य दर्जा की मांग पर जीतन राम मांझी का तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.