बेतिया: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. 119 लोगों की मौत के बाद भी लोग गंभीर नहीं दिख रहे हैं. अनावश्यक लोग घरों से निकल रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और कोई देखने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें.....तो इसलिए कोरोना मरीजों की लगातार हो रही है मौत, पढ़ें पूरी खबर
कोरोना को लेकर लोग गंभीर नहीं
जिले में अब तक 12664 लोग संक्रमित हैं. जिसमें कुल 8144 लोग स्वस्थ हुए हैं. मौजूदा वक्त में एक्टिव केस 4337 है. जिले में रिकवरी रेट 64% तक पहुंच चुका है. सिर्फ 30 अप्रैल शुक्रवार को जिले में कोरोना की वजह से 19 लोगों की मौत हुई. कुल कोरोना से 119 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इसके बावजूद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें...काहे खर्च किए थे 800 करोड़, जब बोर्ड पर लिखना था 'यहां बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है'
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि आप अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. चेहरे पर मास्क लगाकर निकलें. 2 गज की दूरी बनाएं. इसके बावजूद भी सड़कों पर शनिवार और रविवार को लोगों की चहलकदमी दिख रही है. जिला प्रशासन ने लोगों से शनिवार और रविवार को घरों में रहने की अपील कर रही है.
ईटीवी भारत भी लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि आप अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. चेहरे पर मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी का पालन करें. आप घर में रहें. सुरक्षित रहें.