मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. दस नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम सामने आयेंगे. पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी सह कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जीत की उम्मीद नहीं, बल्कि जीत के उत्साह से लबरेज हैं.
फिर से एनडीए की सरकार
मंत्री प्रमोद कुमार से जब ईटीवी भारत के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि जनता का बहुमत एनडीए के साथ है. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि पूर्व के चुनावों में आए एग्जिट पोल सही नहीं हुए हैं. एग्जिट पोल के विपरित परिणाम आए थे. इस बार भी आएंगे.
उम्मीद नहीं, यकीन है
महिला वोट का प्रतिशत ज्यादा होने से एनडीए के जीत का उम्मीद होने के सवाल पर प्रमोद कुमार ने कहा कि "जीत का उम्मीद नहीं बल्कि जीत का उत्साह है." उन्होंने कहा कि वे लोग अपने जीत को लेकर उत्साहित हैं. बस चुनाव परिणाम के बाद चुनाव आयोग का मोहर लगना बांकी है.