चनपटिया: जिले में पुलिस क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए अपराधी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस उन्हें रोकने में असफल दिख रही है. ताजा मामला चनपटिया नगर के वार्ड संख्या 6 की है. जहां अपराधियों ने एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को बगीचे में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- शराब माफियाओं के साथ साठगांठ के बाद, अब मंत्री रामसूरत राय पर लगा गरीबों की जमीन हड़पने का आरोप
मृतक अनिल के भाई ने बताया कि वह गुरुवार की शाम 7 बजे घर से बाहर गया था, लेकिन लौटा नहीं. शुक्रवार की सुबह किसी परिचत ने घरवालों को फोन कर उसकी हत्या की बात बताई. परिजन जब बगीचे में पहुंचे तो देखा कि अनिल का शव खून से सना हुआ है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें..भोजपुर: अवैध बालू खनन को रोकने में जिला प्रशासन नाकाम, सरकार का लग रहा करोड़ों का चूना
मृतक की पहचान शंकर प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार अनिल फेरी का काम करता था. हालांकि इस मामले पर चनपटिया थाने की पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बोलने से मना किया.