मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष संजीव के मिलीभगत से मृतका के शव को रात के अंधियारे में जला दिया गया. इस घटना के सच्चाई को थानेदार समेत सभी आरोपियों ने मिलकर दबा दिया.
इस मामले की निष्पक्ष जांच के मद्देनजर अब इस मामले की कमान खुद मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा ने संभाल ली है. एसपी ने कहा कि दोषी पुलिस अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई होगी और एसआईटी की रिपोर्ट के आने के बाद थानाध्यक्ष को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में थानेदार ने 'हाथरस' से भी बड़ा कांड करवा दिया! ऑडियो के बाद अब शव जलाने का वीडियो आया सामने
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि शुरुआत में थानाध्यक्ष और आरोपी के बीच हो रही बातचीत का ऑडियो सामने आया है. इस लिए तत्काल थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गई है. जांच में थाना के अन्य कर्मियों की भूमिका अगर इस घटना में सामने आती है. तो उनके उपर भी कार्रवाई होगी.
पर्यवेक्षक को जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश
थानाध्यक्ष द्वारा घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को नहीं दिए जाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि इस मामले में थानाध्यक्ष पर बहुत बड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी केवल थानाध्यक्ष का निलंबन और विभागीय कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि सिकरहना एसडीपीओ को एक से दो दिन में जांच और पर्यवेक्षण दोनों रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. एसपी के अनुसार ज्यादा संभावना है कि एसडीपीओ के रिपोर्ट के बाद थानाध्यक्ष को साक्ष्य मिटाने के अपराध में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया जाएगा.
जानें पूरा मामला
बता दें कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में विगत 21 जनवरी को नेपाल की लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई. चर्चा है कि स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव रंजन की मिलीभगत से मृतका के शव को बिना एफआईआर और पोस्टमार्टम के जला दिया गया. विगत 2 फरवरी को मृतका के पिता का सिकरहना एसडीपीओ को आवेदन मिलने के बाद एसपी को घटना की जानकारी हुई. इसी बीच मृतका के शव को ठिकाने लगाने को लेकर आरोपी और थानेदार के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया. उसके बाद जिला में हड़कंप मच गया. थानेदार को निलंबित कर दिया गया और दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जबकि 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.