मोतिहारी: राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव, सभी विभागों के प्रधान सचिव व सचिव और प्रदेश के सभी जिले के डीएम के साथ रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों की प्रगति को लेकर समीक्षा की. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकािरयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पूर्वी चंपारण जिला से डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक मे हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: सोमवार को मिले 175 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1194
लोगों को जागरूक करने के लिए माईकिंग का निर्देश
इस दौरान मुख्य सचिव ने पंचायती राज विभाग को ग्रामीण परिवारों में 6-6 मास्क वितरित करने का निर्देश दिया.उन्होंने जीविका संगठनों एवं खादी संगठनों से मास्क की खरीदारी कर पंचायत सचिव से वार्ड वार वितरण कराने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने लोगों में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए माइकिंग करके लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई व्यवस्था सुचारु रुप से करने काे लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी लोगों का नियमित जांच कराने काे भी कहा है.
बाहर से आने वालों का जांच सुनिश्चित करने का निर्देश
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने बाहर से आने वाले लोगों को आइसोलेट करने का निर्देश दिया. उन्होंने गांव के लोगों को कोरोना टेस्टिंग कराने के लिए जागरुक करने का निर्देश दिया, ताकि बाहर से आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए ग्रामीण खुद आगे आएं. मुख्य सचिव ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखने और उनका सघन जांच कराने को भी कहा. मुख्य सचिव ने सभी प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को एक्टिव करने की बात कहते हुए सभी प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आवश्यक दवाओं के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.