मोतिहारी: ईद का चांद गुरुवार को दिखा. इसलिए शुक्रवार को ईद मनेगी. चांद दिखने के साथ हीं लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी. जिला प्रशासन ने भी जिला वासियों को ईद की शुभकामनाएं दी है. साथ हीं ईद के मौके पर लॉकडाउन और कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखने की अपील डीएम ने की.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद: DM ने ईद के एक दिन पहले दिया मुस्लिम भाइयों को उपहार, घर में ही पर्व मनाने की अपील
कोविड प्रोटोकॉल का रखे ध्यान
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने ईद की मुबारकवाद देते हुए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार पर्व मनाने की अपील की. डीएम ने कहा कि ईद के मुबारक मौके पर जिला में शांति और भाईचारगी की दुआ करें. साथ हीं वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए भी विशेष दुआ करें.
घर में रहकर मनाएं ईद
डीएम ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने के रोजे और रोजेदारों के इबादत की बरकत से इस जिले और राज्य के अलावा पूरा भारतवर्ष समृद्ध होगा. डीएम ने ईद को घर में रह कर मनाने की अपील की.