ETV Bharat / state

मोतिहारी: क्वारंटाईन सेंटर पर डीएम के निर्देशन में किया मॉकड्रिल, लॉकडाउन का किया जा रहा पालन - corona virus symptoms

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नेतृत्व में बुधवार को छतौनी स्थित डायट भवन में बने क्वारंटाईन सेंटर में मॉकड्रिल किया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले में इस वायरस के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का संपूर्ण पालन किया जा रहा है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मोतिहारी क्वारंटाईन सेंटर
मोतिहारी क्वारंटाईन सेंटर
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 10:53 AM IST

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन लगातार खास तैयारियों में जुटा हुआ है. लॉकडाउन के घोषणा होने के पूर्व से जिला प्रशासन इस वायरस के संभावित खतरे को लेकर अलर्ट मोड पर थी. संक्रमण के देशव्यापी हालातों के देखते हुए बुधवार को छतौनी स्थित डायट भवन में बने क्वारंटाईन सेंटर में मॉकड्रिल किया गया. यह मॉकड्रील जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशन में किया गया.

'क्वारंटाईन सेंटर पर रहने-खाने की मुफ्त व्यवस्था'
इसको लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए छतौनी स्थित डायट भवन में बने क्वारंटाईन सेंटर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना मरीज पाए जाने पर उसे सदर अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा. वहीं, संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाईन करने के लिए जिले में कई सेंटर बनाए गए हैं. क्वारंटाईन सेंटर पर चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. क्वारंटाईन सेंटर पर रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त में भोजन और रहने की व्यवस्था की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिला प्रशासन सजग
जिले में अब तक कोरोना का एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. बावजूद, जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के निर्देश पर पर अमल कर तैयारियां कर रही है. बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 सौ की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 24 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन लगातार खास तैयारियों में जुटा हुआ है. लॉकडाउन के घोषणा होने के पूर्व से जिला प्रशासन इस वायरस के संभावित खतरे को लेकर अलर्ट मोड पर थी. संक्रमण के देशव्यापी हालातों के देखते हुए बुधवार को छतौनी स्थित डायट भवन में बने क्वारंटाईन सेंटर में मॉकड्रिल किया गया. यह मॉकड्रील जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशन में किया गया.

'क्वारंटाईन सेंटर पर रहने-खाने की मुफ्त व्यवस्था'
इसको लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए छतौनी स्थित डायट भवन में बने क्वारंटाईन सेंटर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना मरीज पाए जाने पर उसे सदर अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा. वहीं, संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाईन करने के लिए जिले में कई सेंटर बनाए गए हैं. क्वारंटाईन सेंटर पर चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. क्वारंटाईन सेंटर पर रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त में भोजन और रहने की व्यवस्था की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिला प्रशासन सजग
जिले में अब तक कोरोना का एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. बावजूद, जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के निर्देश पर पर अमल कर तैयारियां कर रही है. बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 सौ की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 24 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.