मोतिहारी: कोरोना महामारी के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए चिकित्सकों के नियोजन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. सरकार के निर्देश पर समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में चिकित्सकों के चयन के लिए मॉक इंटरव्यू हुआ. चिकित्सकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी तथा चयनित चिकित्सकों को 65000 मानदेय दिया जाएगा.
तीन सदस्यीय कमेटी कर रही चयन
चिकित्सकों के चयन के लिए अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधीर कुमार की अध्यक्षता में तीन स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. जिस कमेटी में वरीय उप समाहर्ता अमृता कुमारी और डॉक्टर आरके वर्मा भी शामिल हैं. आज अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच हुई और अभ्यर्थी चिकित्सकों के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची बनायी जा रही है. इस चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का भी लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
सरकार के निर्देशानुसार जिले में एक साल के लिए संविदा पर एमबीबीएस डॉक्टर की बहाली की जानी है. जिले में 32 रिक्तियां निर्धारित की गई है. लेकिन सोमवार को हुए मॉक इंटरव्यू में 33 एमबीबीएस अभ्यर्थियों ने भाग लिया.