मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार (Thug Arrested In Motihari) किया है. गिरफ्तार ठग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला लखिन्द्र कुमार है. जिसके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 21 पासबुक, 25 एटीएम, चेकबुक समेत कई सामान को जब्त किया है. गिरफ्तार ठग के निशानदेही पर पुलिस उसके गैंग के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: Motihari Crime News: बाइक लुटेरा गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा
दूसरे राज्यों में भी फैला है नेटवर्क: जिला पुलिस मुख्यालय के आरक्षी उपाधीक्षक सतीश सुमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जालसाजी गिरोह का सदस्य है. यह गिरोह बिहार के अलावा अन्य दूसरे राज्यों से ठगी के जरिए रुपया वसूलने का काम करता था. इसके लिए ग्रामीणों और आम लोगों को प्रलोभन देकर उनसे बैंक एकाउंट खुलवाया जाता है. इसके बाद झांसा देकर अकाउंट के जरिए पैसे मंगाकर ठगी का शिकार बनाया जाता था. गिरफ्तारी ठग के बैंक अकाउंस को खंगाला गया है.
9.5 लाख रुपये का संदेहास्पद लेने-देन: अब तक के अनुसंधान में पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त के बैंक एकाउंट में लगभग 9.5 लाख रुपये के संदेहास्पद लेन-देन का पता चला है. हाल ही में इस गिरोह ने पंजाब के भंटिडा के एक व्यक्ति से जालसाजी कर 19 हजार रुपया मंगाया था. पुलिस जब्त किए गए बैंकिंग दस्तावेजों के अलावा दूसरे लोगों को प्रलोभन देकर उनसे खुलवाए गए बैक अकाउंट्स को खंगाल रही है. इन्हीं बैंक खाता के जरिये जालसाजी कर पैसा मंगाया जाता था.
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल अन्य किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.