मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक शख्स को प्यार करने की (Crime In Motihari) ऐसी सजा मिली की वो जिंदगी भर के पछतावे में पड़ गया. ढ़ाका थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला निकाह के लगभग ढाई महीने बाद अपने आशिक के साथ फरार हो गई. महिला अपने शौहर के घर से लगभग साढ़े चार लाख नकद लेकर चंपत हो गई. इतना हीं नहीं उसने अपने शौहर को रास्ते से हटाने के लिए साजिश भी रची थी. लेकिन पति ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. पीड़ित पति ने स्थानीय ढ़ाका थाना में आवेदन देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- चार साल पहले किया था लव मैरिज.. 2 साल की बेटी छोड़ पत्नी हुई प्रेमी संग फरार
आशिक के साथ फरार हुई विवाहिता : मिली जानकारी के अनुसार ढ़ाका थाना के मोहब्बतपुर के रहने वाले सगीर आलम का ढ़ाका बाजार में अपनी दुकान है. घर आने-जाने के क्रम में सगीर आलम का बरेवा गांव की रहने वाली आयशा खातून के साथ प्रेम संबंध बना. लगभग एक साल तक चले प्रेम संबंध के बाद दोनों के परिजनों की सहमति से 21 अगस्त को उनका निकाह हुआ. निकाह के बाद आयशा अपने मायके चली गई और वहीं से महंगे-महंगे समानों की फरमाइश कर सगीर से खरीदवाने चली गई. साठ सजार का एक मोबाइल खरीदवाई. विगत 7 अक्टूबर को आयशा मायके से आई और सगीर के साथ हनीमून पर चली गई.
पति के साथ हनीमून बनाने के बाद पत्नी फरार : हनीमून से लौटकर आने के बाद आयशा घर में रखे लगभग साढ़े चार लाख नकद, जेवरात और अन्य सामान लेकर फरार हो गई. आयशा का मन इतने से भी नहीं भरा तो उसने अपने आशिक के साथ मिलकर सगीर को रास्ते से हटाने की साजिश रची. आयशा ने 16 नवंबर को फोन करके सगीर को रक्सा रहीमपुर झौआ के नजदीक बुलाया. जहां आयशा का आशिक भी मौजूद था. सगीर के वहां पहुंचते हीं बिना वजह उसके साथ मारपीट की जाने लगी और जान मारने की नियत से सगीर का गर्दन दबाया गया लेकिन सगीर ने हिम्मत करके शोर मचाया तो लोग दौड़कर वहां आए, उसके बाद उसकी जान बची.
'आयशा ने मुझे लूटने के लिए अपने आशिक के साथ मिलकर साजिश रची. प्यार का दिखावा कर निकाह किया. निकाह के पूर्व और बाद में महंगे-महंगे सामानों की फरमाइश कर खरीदवा रही थी. निकाह के बाद भी वह किसी से लंबी बातचीत करती थी. लेकिन उसकी मंशा को मैं समझ नहीं पाया. हनीमून के बाद लौटकर आने पर घर से नकद, जेवरात और कीमती सामान लेकर भाग गई. फिर मुझे जान से मारने की कोशिश की. आयशा ने मुझे सीधा समझकर लूटा. हो सकता है कि वह अब किसी दूसरे युवक को अपना शिकार बनाए. इसलिए इससे सावधान रहने की जरुरत है.' - सगीर आलम, पीड़ित पति
'मोहब्बतपुर गांव के रहने वाले सगीर ने एक आवेदन दिया है. जिसमें सगीर ने अपनी पत्नी आयशा खातून और उसके आशिक को आरोपित किया है. सगीर ने अपनी पत्नी पर नकद और जेवरात लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है. घटना की जांच की जा रही है.' - सोएब आलम, एसआई, ढाका थाना