ETV Bharat / state

Bihar Terror Module: PFI से तार जुड़ने के बाद ढाका पहुंची NIA, मदरसा टीचर गिरफ्तार - Madrasa teacher arrested in Motihari

पीएफआई से तार जुड़ने के बाद पुर्वी चंपारण जिले के ढाका स्थित एक मदरसा में एनआईए की टीम की छापेमारी (NIA team raids in Dhaka) हुई है. जहां मदरसे के शिक्षक अली असगर को टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में एनआईए की छापेमारी
मोतिहारी में एनआईए की छापेमारी
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:21 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के तार जुड़ने के बाद जिला के कई इलाके एनआईए के राडार पर है. मंगलवार को पटना से ढाका पहुंची एनआईए की टीम ने पचपकड़ी रोड स्थित जामिया मारिया मिसवा मदरसा (Jamia Maria Miswa Madrasa) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Madrasa teacher arrested) किया है. वहीं, दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाना पर पहुंची. ढाका थाना में ही एनआईए उससे पूछताछ कर रही है. इस दौरान सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी थाना पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-PFI का चकिया कनेक्शन! रेयाज को तलाश रही ATS, ट्रेनिंग सेंटर का VIDEO सामने आया

ढाका में एनआईए की छापेमारी: बताया जाता है कि पटना से आईएनआईए की टीम जामिया मारिया मिसवा मदरसा पहुंची. जहां मदरसा के शिक्षक अली असगर को गिरफ्तार करते हुए मदरसा के दो अन्य लोगों को भी टीम ने हिरासत में लेते हुए साथ लेकर ढाका थाना पहुंची. थाना में अली असगर से बंद कमरे में एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है. अली असगर जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और जामिया मारिया मिसवा मदरसा में पढ़ाता है.

मदरसा शिक्षक गिरफ्तार: ढ़ाका में मदरसा का संचालन वर्ष 2013 से हो रहा है. इस मदरसे में सिर्फ लड़कियों को शिक्षा दिया जाता है और वर्तमान में इस मदरसा में लगभग 50 लड़कियां शिक्षा ग्रहण करती है. जिसमें अली असगर पढ़ाते हैं. अली असगर ढाका बड़ी मस्जिद के नायाब इमाम मो. नेसार के कमरे में रहता था. मस्जिद के नायाब इमाम ढाका थाना क्षेत्र के जमुआ के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी टीम: ढाका पहुंची एनआईए की टीम को लेकर जिला के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने भी इस मामले में कुछ बताने से इंकार किया. वहीं, सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने सिर्फ एनआईए की टीम के आने की जानकारी देते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. फिलहाल एनआईए की टीम गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-मरगूब अहमद दानिश की ये है पूरी कुंडली.. जिसने पाकिस्तान तक फैलाया जाल

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के तार जुड़ने के बाद जिला के कई इलाके एनआईए के राडार पर है. मंगलवार को पटना से ढाका पहुंची एनआईए की टीम ने पचपकड़ी रोड स्थित जामिया मारिया मिसवा मदरसा (Jamia Maria Miswa Madrasa) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Madrasa teacher arrested) किया है. वहीं, दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाना पर पहुंची. ढाका थाना में ही एनआईए उससे पूछताछ कर रही है. इस दौरान सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी थाना पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-PFI का चकिया कनेक्शन! रेयाज को तलाश रही ATS, ट्रेनिंग सेंटर का VIDEO सामने आया

ढाका में एनआईए की छापेमारी: बताया जाता है कि पटना से आईएनआईए की टीम जामिया मारिया मिसवा मदरसा पहुंची. जहां मदरसा के शिक्षक अली असगर को गिरफ्तार करते हुए मदरसा के दो अन्य लोगों को भी टीम ने हिरासत में लेते हुए साथ लेकर ढाका थाना पहुंची. थाना में अली असगर से बंद कमरे में एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है. अली असगर जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और जामिया मारिया मिसवा मदरसा में पढ़ाता है.

मदरसा शिक्षक गिरफ्तार: ढ़ाका में मदरसा का संचालन वर्ष 2013 से हो रहा है. इस मदरसे में सिर्फ लड़कियों को शिक्षा दिया जाता है और वर्तमान में इस मदरसा में लगभग 50 लड़कियां शिक्षा ग्रहण करती है. जिसमें अली असगर पढ़ाते हैं. अली असगर ढाका बड़ी मस्जिद के नायाब इमाम मो. नेसार के कमरे में रहता था. मस्जिद के नायाब इमाम ढाका थाना क्षेत्र के जमुआ के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी टीम: ढाका पहुंची एनआईए की टीम को लेकर जिला के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने भी इस मामले में कुछ बताने से इंकार किया. वहीं, सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने सिर्फ एनआईए की टीम के आने की जानकारी देते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. फिलहाल एनआईए की टीम गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-मरगूब अहमद दानिश की ये है पूरी कुंडली.. जिसने पाकिस्तान तक फैलाया जाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.