मोतिहारी: महागठबंधन में मोतिहारी लोकसभा सीट को लेकर खूब ड्रामा चला. इस सीट से पहले कयास लगाया जा रहा था कि टिकट रालोसपा राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद को मिलेगा. जिले में आये माधव आनंद ने इसको लेकर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के आश्वासन के बाद ही इस सीट से चुनावी तैयारी में जुटे थे.
माधव आनंद ने कहा कि मोतिहारी से वो भावनात्मक रूप से जुड़ गए हैं. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि यहां के रालोसपा के साथ-साथ महागठबंधन के समर्थक और नेता भी निराश हैं. लेकिन राजनीतिक में कुछ भी संभव है. वो कार्यकर्ताओं की भावनाओं से पार्टी सुप्रीमो को अवगत कराएंगे.
कांग्रेस में भी खूब हुआ था हंगामा
बता दें कि रालोसपा ने इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटा आकाश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से राजधानी स्थित सदाकत आश्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया था. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी को सफाई भी देनी पड़ी थी. वहीं, सोमवार को आकाश सिंह के मोतिहारी पहुंचने पर सिर्फ तीन ही रालोसपा के नेताओं ने बैठक में भाग लिया था.