ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति मुर्मू चार दिनों की तमिलनाडु यात्रा पर कोयंबटूर पहुंचीं - PRESIDENT MURMU TAMIL NADU VISIT

तमिननाडु दौरे के दौरान राष्ट्रपति गुरुवार सुबह वेलिंगटन आर्मी ट्रेनिंग कैंप में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.

President Draupadi Murmu 4 Day Visit to Tamil Nadu
तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने राज भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया (ETV Bharat Tamil Nadu Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2024, 2:10 PM IST

चेन्नई: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तमिलनाडु की चार दिवसीय यात्रा पर आज कोयंबटूर पहुंच गईं. अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नीलगिरी और तिरुवरुर जिलों में कार्यक्रमों में भाग लेंगी. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने राज भवन में उनका स्वागत किया.

राष्ट्रपति आज सुबह 9.30 बजे दिल्ली से विशेष विमान से कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पहुंचीं. तमिलनाडु सरकार की ओर से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सी वी मयनाथन, कोयंबटूर जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी और कोयंबटूर शहर के पुलिस आयुक्त बालकृष्णन ने उनका स्वागत किया.

राष्ट्रपति का कोयंबटूर हवाई अड्डे से सैन्य हेलीकॉप्टर द्वारा ऊटी जाने का कार्यक्रम था लेकिन नीलगिरी जिले के कुन्नूर और ऊटी में घने कोहरे के कारण यात्रा में बदलाव किया गया. राष्ट्रपति सड़क मार्ग से ऊटी पहुंचीं. 2021 में तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

कोयंबटूर से राष्ट्रपति अन्नूर, मेट्टुपालयम और कोटागिरी पर्वत मार्ग से ऊटी पहुंचीं. राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से गुजरने के कारण संबंधित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

राष्ट्रपति तीन दिनों तक ऊटी स्थित राजभवन में ठहरेंगी. इस दौरान गुरुवार सुबह वेलिंगटन आर्मी ट्रेनिंग कैंप में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. इसके बाद शुक्रवार को राजभवन में नीलगिरी जिले के आदिवासी लोगों से मुलाकात करेंगी और उनसे बातचीत करेंगी.

इसके बाद राष्ट्रपति कोयंबटूर आएंगी और वहां से त्रिची जाएंगी और 30 तारीख को तिरुवरूर विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में भाग लेंगी. इसके बाद त्रिची लौटकर उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगी.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोवा तट पर नौसेना के अभियानों को देखा

चेन्नई: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तमिलनाडु की चार दिवसीय यात्रा पर आज कोयंबटूर पहुंच गईं. अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नीलगिरी और तिरुवरुर जिलों में कार्यक्रमों में भाग लेंगी. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने राज भवन में उनका स्वागत किया.

राष्ट्रपति आज सुबह 9.30 बजे दिल्ली से विशेष विमान से कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पहुंचीं. तमिलनाडु सरकार की ओर से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सी वी मयनाथन, कोयंबटूर जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी और कोयंबटूर शहर के पुलिस आयुक्त बालकृष्णन ने उनका स्वागत किया.

राष्ट्रपति का कोयंबटूर हवाई अड्डे से सैन्य हेलीकॉप्टर द्वारा ऊटी जाने का कार्यक्रम था लेकिन नीलगिरी जिले के कुन्नूर और ऊटी में घने कोहरे के कारण यात्रा में बदलाव किया गया. राष्ट्रपति सड़क मार्ग से ऊटी पहुंचीं. 2021 में तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

कोयंबटूर से राष्ट्रपति अन्नूर, मेट्टुपालयम और कोटागिरी पर्वत मार्ग से ऊटी पहुंचीं. राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से गुजरने के कारण संबंधित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

राष्ट्रपति तीन दिनों तक ऊटी स्थित राजभवन में ठहरेंगी. इस दौरान गुरुवार सुबह वेलिंगटन आर्मी ट्रेनिंग कैंप में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. इसके बाद शुक्रवार को राजभवन में नीलगिरी जिले के आदिवासी लोगों से मुलाकात करेंगी और उनसे बातचीत करेंगी.

इसके बाद राष्ट्रपति कोयंबटूर आएंगी और वहां से त्रिची जाएंगी और 30 तारीख को तिरुवरूर विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में भाग लेंगी. इसके बाद त्रिची लौटकर उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगी.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोवा तट पर नौसेना के अभियानों को देखा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.