चेन्नई: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तमिलनाडु की चार दिवसीय यात्रा पर आज कोयंबटूर पहुंच गईं. अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति नीलगिरी और तिरुवरुर जिलों में कार्यक्रमों में भाग लेंगी. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने राज भवन में उनका स्वागत किया.
राष्ट्रपति आज सुबह 9.30 बजे दिल्ली से विशेष विमान से कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पहुंचीं. तमिलनाडु सरकार की ओर से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सी वी मयनाथन, कोयंबटूर जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी और कोयंबटूर शहर के पुलिस आयुक्त बालकृष्णन ने उनका स्वागत किया.
Governor of Tamil Nadu Shri R.N. Ravi received President Droupadi Murmu on her arrival in Raj Bhavan Udhagamandalam. pic.twitter.com/0ekubie5Xy
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 27, 2024
राष्ट्रपति का कोयंबटूर हवाई अड्डे से सैन्य हेलीकॉप्टर द्वारा ऊटी जाने का कार्यक्रम था लेकिन नीलगिरी जिले के कुन्नूर और ऊटी में घने कोहरे के कारण यात्रा में बदलाव किया गया. राष्ट्रपति सड़क मार्ग से ऊटी पहुंचीं. 2021 में तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
कोयंबटूर से राष्ट्रपति अन्नूर, मेट्टुपालयम और कोटागिरी पर्वत मार्ग से ऊटी पहुंचीं. राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से गुजरने के कारण संबंधित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
राष्ट्रपति तीन दिनों तक ऊटी स्थित राजभवन में ठहरेंगी. इस दौरान गुरुवार सुबह वेलिंगटन आर्मी ट्रेनिंग कैंप में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. इसके बाद शुक्रवार को राजभवन में नीलगिरी जिले के आदिवासी लोगों से मुलाकात करेंगी और उनसे बातचीत करेंगी.
इसके बाद राष्ट्रपति कोयंबटूर आएंगी और वहां से त्रिची जाएंगी और 30 तारीख को तिरुवरूर विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में भाग लेंगी. इसके बाद त्रिची लौटकर उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगी.