नई दिल्ली : दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 63 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपी अमित इलियास चोर का एनकाउंटर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, 9-10 अगस्त की मध्यरात्रि को थाना जैतपुर इलाके में 63 वर्षीय बुजुर्ग के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया गया था. इस दौरान आरोपी अमित और आरिफ ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया था और सोने के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गया था. हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अमित फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार क्राइम ब्रांच की टीम को अमित के बारे में सूचना मिली. टीम ने साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद मेहरौली बदरपुर रोड पर पीछा कर अमित को घेर लिया. पुलिस को देखकर अमित ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें अमित घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, अमित पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह एक कुख्यात अपराधी था.एडिशनल सीपी संजय सेन ने बताया कि, पुलिस अमित को काफी समय से ढूंढ रही थी. आज पुलिस को उसकी लोकेशन मिली और पुलिस ने तुरंत एक्शन में आकर उसे घेर लिया. उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और अमित घायल हो गया.
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा एनकाउंटर एसीपी उमेश भर्तृवाल के नेतृत्व में किया गया. टीम में इंस्पेक्टर रामपाल, सब इंस्पेक्टर अमित,मुकेश,हेमंत, कोषिक गोष, एएसआई नरेंद्र,अमित सिंधु,अमित गुलिया,संजय,ओम वीर,हेड कांस्टेबल आशीष,धर्मेंद्र,सिद्धार्थ,अंकित,रामदास,पंकज,कांस्टेबल गौरव शामिल रहे .
ये भी पढ़ें :