ETV Bharat / state

Motihari Hooch Tragedy: 'शराब से मौत के लिए सरकार जिम्मेदार.. इस्तीफा दें CM नीतीश कुमार', LJPR का बड़ा हमला - raju tiwari demands resignation from CM Nitish

एलजेपीआर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन मौतों की जिम्मेवारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सरकार को दोषियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण है.

मोतिहारी में शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत
मोतिहारी में शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 7:50 PM IST

मोतिहारी में शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत (Motihari Hooch Tragedy) को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने तुरकौलिया, हरसिद्धि और पहाड़पुर में शराब कांड के पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब से लगातार हो रही मौत की जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में संदिग्ध मौत का आंकड़ा पहुंचा 28, SP ने 2 अधिकारी और 4 चौकीदार को किया निलंबित

परिजनों से मुलाकात की: एलजेपीआर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिद्दी हैं. वह अपने जिद्द के कारण लोगों को मौत के मुंह में डाल रहे हैं. यह दुर्भाग्य है और बिहार की जनता को इनसे मुक्ति मिलना चाहिए, क्योंकि जनता ने उनको बहुमत नहीं दिया था. जब शराबबंदी कानून असफल है तो इसपर विचार करना चहिए.

" नीतीश कुमार को दम है तो किसी अधिकारी पर जिम्मेदारी क्यों नहीं तय कर रहे हैं. जिस जिले में शराब मिल रही है उस थाना क्षेत्र के थानेदार को सस्पेंड कर उसपर मुकदमा करें. उस जिले के डीएम,एसपी और डीएसपी पर कार्रवाई करें. तब शराबबंदी कानून सफल होगी. मृतक के परिजनों को मुआवजा राज्य सरकार दे और इन मौतों को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज हो." - राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, एलजेपीआर

घर-घर जहरीली शराब बिक रही है: उन्होंने कहा कि घर-घर जहरीली शराब बिक रही है. इसके लिए कौन जिम्मेवार होगा. बिना प्रशासनिक मदद के शराब नहीं बिक सकता है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. चौकीदार को सस्पेंड किया जा रहा है. हाजीपुर में चौकीदार को पिटा गया था. चौकीदार की हैसियत क्या है. चौकीदार को सस्पेंड कर छोटे मोहरों को शहीद किया जा रहा है.

मोतिहारी में शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में शराब पीने से हुई संदिग्ध मौत (Motihari Hooch Tragedy) को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने तुरकौलिया, हरसिद्धि और पहाड़पुर में शराब कांड के पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब से लगातार हो रही मौत की जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी में संदिग्ध मौत का आंकड़ा पहुंचा 28, SP ने 2 अधिकारी और 4 चौकीदार को किया निलंबित

परिजनों से मुलाकात की: एलजेपीआर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिद्दी हैं. वह अपने जिद्द के कारण लोगों को मौत के मुंह में डाल रहे हैं. यह दुर्भाग्य है और बिहार की जनता को इनसे मुक्ति मिलना चाहिए, क्योंकि जनता ने उनको बहुमत नहीं दिया था. जब शराबबंदी कानून असफल है तो इसपर विचार करना चहिए.

" नीतीश कुमार को दम है तो किसी अधिकारी पर जिम्मेदारी क्यों नहीं तय कर रहे हैं. जिस जिले में शराब मिल रही है उस थाना क्षेत्र के थानेदार को सस्पेंड कर उसपर मुकदमा करें. उस जिले के डीएम,एसपी और डीएसपी पर कार्रवाई करें. तब शराबबंदी कानून सफल होगी. मृतक के परिजनों को मुआवजा राज्य सरकार दे और इन मौतों को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज हो." - राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, एलजेपीआर

घर-घर जहरीली शराब बिक रही है: उन्होंने कहा कि घर-घर जहरीली शराब बिक रही है. इसके लिए कौन जिम्मेवार होगा. बिना प्रशासनिक मदद के शराब नहीं बिक सकता है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. चौकीदार को सस्पेंड किया जा रहा है. हाजीपुर में चौकीदार को पिटा गया था. चौकीदार की हैसियत क्या है. चौकीदार को सस्पेंड कर छोटे मोहरों को शहीद किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.