रक्सौल( पूर्वी चंपारण): तीसरे चरण के चुनाव के लिए रक्सौल अनुमंडल में नरकटिया विधानसभा से जेडीयू के उम्मीदवार श्याम बिहारी प्रसाद ने बुधवार को नामांकन भरा. श्याम बिहारी प्रसाद पहले भी दो बार नरकटिया विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.
जेडीयू उम्मीदवार के नामांकन के बाद बस स्टैंड के प्रांगण में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें एनडीए के सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे. आम सभा में अपने अभिभाषण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धि गिनाई. उन्होंने कहा कि जीसीबी कैनाल रोड, नेशनल हाईवे अठाइस, रेलवे फुट ओवर ब्रिज आदि सभी विकास कार्यों में शामिल है.
'कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेकना है'
वहीं, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सांसद राधामोहन सिंह ने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजादी तो कांग्रेस ने दिलाई क्योंकि आजादी के पूर्व कांग्रेस थी. लेकिन गांधीजी का सपना था कि कांग्रेस को भारत में जड़ से समाप्त करना है. रक्सौल विधानसभा महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस के खाते में आया है. ऐसे में आप जनता समझदार हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस का सफाया करने में लगे हैं. वहीं, बड़े भाग्य से रक्सौल की जनता को मौका मिला है. कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर गांधी जी के सपनों को सच करना है.
भुवन पटेल ने तोड़ी सारी अटकलें
मंच पर उपस्थित जनता दल यूनाइटेड पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने भी सभा को संबोधित किया. पिछले दिनों भुवन पटेल ने रक्सौल के टिकट वितरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जयसवाल पर रुपयों के लेनदेन का गंभीर आरोप लगाया था और निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी घोषणा की थी. लेकिन आम सभा में शामिल होकर उन्होंने एनडीए में भितरघात को लेकर सारी अटकले समाप्त कर दीं.