मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. यहां दो पिकअप वैन में भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद (Spirit Recovered In Motihari) हुआ है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी कर पिकअप को पकड़ा गया. जांच में पिकअप में दस ड्रम रखे हुए थे. जिसमें करीब दो हजार लीटर स्प्रिट बरामद हुआ. हालांकि, गाड़ी का ड्राइवर और कारोबारी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: VIDEO: नकली डाक पार्सल से मिली 40 लाख की शराब, गिनती के दौरान पुलिस के सामने ही बोतल की चोरी
छापेमारी कर पिकअप को पकड़ा: उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर खड़ी पिकअप पर स्प्रिट लदे होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसको खाली करने के फिराक में तस्कर लगे हुए थे. इसकी जानकारी मिलने पर विभाग ने छापा मारा और दो पिकअप को जब्त कर लिया. दोनों पिकअप पर लदे 10 ड्रम को जब्त किया गया है. जिसमें लगभग दो हजार स्प्रिट भरा हुआ था.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, शरीर में टेप साटकर करते थे तस्करी
दो स्थानों पर एकसाथ छापा: उन्होंने बताया कि जिला के कोटवा रोड से मध निषेध इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया. यहां एक पिकअप वैन को पकड़ा गया. जिस पर पांच ड्रम में एक हजार लीटर कच्चा स्प्रिट लदा था. वहीं उत्पाद दरोगा मनीष सर्राफ के नेतृत्व में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव से एक और पिकअप को पकड़ा गया. इस पर भी स्प्रिट लदा हुआ था.
"उत्पाद विभाग को गुप्त सूचमा मिली थी कि अवैध रूप से स्प्रिट को लेकर दो पिकअप वैन तस्करी करने के फिराक में है. दो अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर दोनों पिकअप वैन को पकड़ लिया गया. हालांकि आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए" -अमृतेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक