पूर्वी चंपारण: जिले के पताही थाना क्षेत्र में बीती रात हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को घटना के कुछ घंटे के बाद घेराबंदी करके दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल और एक सफारी गाड़ी जब्त की है. बता दें कि सफारी गाड़ी से आए अपराधी पताही थाना क्षेत्र के बलुआ जुल्फेकाराबाद में अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाई थी.
ये भी पढ़ें- बोलेरो सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर फैलाया दहशत
चकिया के रहने वाले हैं अपराधी
गिरफ्तार किये गये अपराधी गोविंद कुमार, अविनाश कुमार, आदित्य कुमार और सोनू आलम हैं. सभी गिरफ्तार अपराधी चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों द्वारा किए गए अंधाधुंध फायरिंग के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दारोगा शहीद, चौकीदार घायल
अपराधियों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग
बता दें कि बुधवार की रात लगभग नौ बजे सफारी गाड़ी पर सवार अपराधी बलुआ जुल्फेकाराबाद गांव में आए और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिये. अपराधी फायरिंग करते हुए सफारी से शिकारगंज की तरफ निकल गए. ताबड़तोड़ हो रही फायरिंग से ग्रामीण भयभीत हो गए और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस गोली का खोखा बरामद की. उसके बाद पुलिस नाकेबंदी में सफारी समेत अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल बरामद किया है.