मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया है. जबकि शराब पीने के बाद घायल लोगों से मिलने के लिए सांसद राधामोहन सिंह पहुंचे. जानकारी के मुताबिक अभी तक 12 लोग अस्पताल में भर्ती है. शहर के डीएम और एसपी बीमारी लोगों को अस्पताल में नहीं देखने पहुंचे. जबकि बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह के साथ गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: हम ने फिर दोहराया- 'शराबबंदी कानून की समीक्षा होना बहुत जरूरी'
सांसद और विधायक ने लिया बीमारी लोगों का हालचाल: सांसद राधामोहन सिंह और विधायक सुनील मणि तिवारी सदर अस्पताल पहुंचकर इलाजरत लोगों से मिले और घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही बीमारी लोगों और परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. सांसद ने कहा कि शराब कोरोबारी को चिन्हित कर दण्डित करने के साथ पीडितों के परिजन को मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से करते हैं.
सांसद ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना: मोतिहारी में शराब पीने से मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बयान दिया है. उस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पहले तो शराब से मौत और बीमारी होने के बाद मुआवजा दिया जाता था. जबकि अब यह सरकार दोहरे चरित्र का काम कर रही है. इससे पहले गोपालगंज में शराब से हुई मौत के पीड़ितों को मुआवजा दिया गया. जबकि अब कहते है कि मुआवजा नहीं दिया जाएगा. यह कैसी नीति है. शराबबंदी के बाद भी शराब बिक रही है. इससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह सरकार और प्रशासन की विफलता है.
बिहार में हर जगह मिल रहा शराब: गोविदगंज से बीजेपी विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि शराबबंदी वाले बिहार में हर जगह शराब मिलता है. इस बात को मुख्यमंत्री से सभी लोग जानते हैं. सभी लोग शराब से पैसा कमा रहा है. छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद सदन में काफी हंगामे किए गए. मोतिहारी में शराब पीने से हुए मौत को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख का मुआवजा सरकार दे. क्योंकि शराब पीने से हुई मौत की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेनी पडे़गी.
"पहले तो शराब से मौत और बीमारी होने के बाद मुआवजा दिया जाता था. जबकि अब यह सरकार दोहरे चरित्र का काम कर रही है".- राधामोहन सिंह, सांसद मोतिहारी