मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी स्थित नगर थाना (Motihari city police station) क्षेत्र के गौरी शंकर हाई स्कूल के पास पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. घटना के दौरान दोनो पक्षों की ओर से पिस्तौल निकल गई और एक ने दूसरे पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. घटना में दो लोगो के पैर में गोली लगी हैं. घटना कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने पिस्तौल लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसे लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां मेडिकल जांच के दौरान वह नशे में पाया गया.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में दो गुटों में फायरिंग, एक युवक को लगी गोली
क्या है पूरी घटना: बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के गौरी शंकर स्कूल के पास रहने वाले प्रह्लाद प्रसाद का स्टाफ राजेश उनके भतीजा विशाल को पैसा देने के लिए घर पर गया था. उसी दौरान विशाल का पड़ोसी राजन पिस्तौल लेकर पहुंचा और प्रह्लाद के सर पर तान दी. प्रह्लाद प्रसाद का भतीजा विशाल बीच बचाव करने गया, इसी बीच राजन ने फायर कर दिया. एक गोली विशाल के पैर को छू कर निकल गई. वहीं दूसरी गोली एक पड़ोसी के पैर में लगी हैं. जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार जख्मी खतरे से बाहर है.
"घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंच आरोपी राजन को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. जांच में घटना का कारण पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-अरुण कुमार गुप्ता, सदर डीएसपी
पढ़ें-तालाब किनारे शौच के लिए गया था युवक, किसी ने मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस