मोतिहारी: जिला प्रशासन जल संरक्षण सप्ताह मना रही है. लिहाजा, तमाम जल स्रोतों के अतिक्रमण को खाली कराने का अभियान भी शुरु कर दिया गया है. इस अभियान के तहत शनिवार को धनौती नदी का अतिक्रमण कर झोपड़ी और पक्का घर बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सात अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तुरकौलिया अंचलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिला प्रशासन मना रहा जल संरक्षण सप्ताह
दरअसल, जिला प्रशासन जल संरक्षण सप्ताह मना रहा है. जिसके तहत शहर से सटे रघुनाथपुर बस स्टैंड के पीछे धनौती नदी में मिट्टी भरकर अतिक्रमण करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. धनौती नदी का अतिक्रमण कर झोपड़ी खड़ा करने वालों का झोपड़ी नष्ट किया गया. जबकि पक्का मकान वालों को नोटिस दिया गया है.
एसडीओ के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
एसडीओ सदर प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में चले अतिक्रमण हटाने के अभियान में डीसीएलआर अजीत कुमार, तुरकौलिया अंचलाधिकारी और रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे. एसडीओ ने बताया कि जल स्रोतों के सरक्षण को लेकर यह अभियान लगातार चलता रहेगा.