मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक अधेड़ समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट के दौरान गोली चलाने का आरोप लगाया है. घायल अधेड़ का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर तनसरैया गांव की है.
ये भी पढ़ें: Motihari News: 7 दिन के दुधमुंहे को पुल पर अकेला छोड़ दंपति ने लगाई नदी में छलांग, पत्नी का शव बरामद
शादी से इंकार करने पर मारपीट: बताया जा रहा है कि लड़की देखने के बाद तय शादी से इंकार करने के कारण मारपीट की घटना हुई है. बताया जाता है कि तनसरैया के अब्दुल्लाह के बेटे की शादी तय हो चुकी थी. शादी को शमीम देवान ने तय कराया था. लड़की देखने के बाद अब्दुल्लाह ने आपने बेटे की शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद से दोनों के बीच अंदरूनी विवाद शुरू हो गया.
एक पक्ष ने लगाया गोली चलाने का आरोप: मंगलवार को शादी के बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और जो मारपीट में बदल गई. लेकिन स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया. अब्दुल्लाह अपने घर में था, तो शमीम देवान छत के रास्ते घर में घुसा और अब्दुल्लाह के दाहिने पांव में गोली मार दी. फिर वहां से फरार हो गया. जख्मी अब्दुल्लाह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
दोनों पक्ष से एक-एक गिरफ्तार: अब्दुल्लाह ने बताया कि शमीम देवान अपराधी प्रवृति का है. उसी ने उसके घर में घुस कर गोली मारा है. उसके पिटाई से मेरी दो बेटी भी घायल हो गई है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हुआ है. अभी इस मामले में आवेदन नहीं मिला है. फिर भी दोनों तरफ से एक-एक लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना के पीछे की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है.