मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल के सेवानिवृत्त होने पर पत्रकारों के तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पत्रकारों के साथ जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारियों डीपीआरओ के कार्यकाल को लेकर अपनी बातें रखी.
ये भी पढ़ें....बिहार ही नहीं, पूरे देश के हित में होगा केंद्रीय बजट- उपमुख्यमंत्री
सभी का मिला सहयोग
अपनी सेवानिवृति के मौके पर डीपीआरओ बिंदुसार मंडल भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि एक वर्ष से भी कम का कार्यकाल पूर्वी चंपारण जिला में रहा. लेकिन इस दौरान डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ पत्रकारों का भी पूरा सहयोग मिला.
ये भी पढ़ें....बजट 2021-22 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में 11 बजे पेश करेंगी मोदी सरकार की आर्थिक योजनाएं
मंगल जीवन की कामना
पत्रकारों ने डीपीआरओ को फूल माला के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मियों ने धार्मिक पुस्तकें डीपीआरओ को भेंट की. साथ हीं विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने डीपीआरओ बिंदुसार मंडल के दीर्घायु एवं मंगल जीवन की कामना की.