ETV Bharat / state

जहरीली शराब को लेकर पूर्वी चंपारण में ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी मात्रा में देसी शराब किये गये नष्ट

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:42 PM IST

बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत के बाद पूर्वी चंपारण (East Champaran) में भी उत्पाद विभाग और जिला पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पढ़ें पूरी खबर..

जहरीली शराब को लेकर पूर्वी चंपारण में ताबड़तोड़ छापेमारी
जहरीली शराब को लेकर पूर्वी चंपारण में ताबड़तोड़ छापेमारी

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) : शराबबंदी के बावजूद बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब कांड के बाद शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है. पूर्वी चंपारण में उत्पाद विभाग (Excise Raids In East Champaran) और जिला पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अगल-बगल के जिला की पुलिस से समन्वय स्थापित कर कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया और सैकड़ों लीटर से ज्यादा कच्चा स्प्रिट समेत अर्धनिर्मित शराब नष्ट किए गए. हालांकि, छापेमारी के दौरान माफिया फरार हो गये.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में तस्करों पर नकेल, छापेमारी 6 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

मोतिहारी और गोपालगंज उत्पाद विभाग ने एएलटीई तथा बैकुंठपुर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से दियारा क्षेत्र में अभियान चलाकार एक दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. टीम ने पूर्वी चंपारण जिला के संदरापुर और गोपालगंज जिला के सलेमपुर दियारा में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर कच्चा स्प्रिट के अलावा निर्मित और अर्द्धनिर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट किया. साथ हीं शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया है.

हालांकि, छापेमारी के दौरान एक भी कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो सकी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश कर रहे थे. दरअसल बिहार में शराब से लगातार मौतों के बाद सरकारी महकमा पूरी तरह एक्टिव हो गया है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग अपने-अपने स्तर से लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले की सीमा, थानों की सीमा सहित प्रमुख जगहों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.

नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुरः जहरीली शराब से पांच की मौत, थानाध्यक्ष और दो चौकीदार सस्पेंड

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) : शराबबंदी के बावजूद बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब कांड के बाद शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है. पूर्वी चंपारण में उत्पाद विभाग (Excise Raids In East Champaran) और जिला पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अगल-बगल के जिला की पुलिस से समन्वय स्थापित कर कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया और सैकड़ों लीटर से ज्यादा कच्चा स्प्रिट समेत अर्धनिर्मित शराब नष्ट किए गए. हालांकि, छापेमारी के दौरान माफिया फरार हो गये.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में तस्करों पर नकेल, छापेमारी 6 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

मोतिहारी और गोपालगंज उत्पाद विभाग ने एएलटीई तथा बैकुंठपुर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से दियारा क्षेत्र में अभियान चलाकार एक दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. टीम ने पूर्वी चंपारण जिला के संदरापुर और गोपालगंज जिला के सलेमपुर दियारा में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर कच्चा स्प्रिट के अलावा निर्मित और अर्द्धनिर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट किया. साथ हीं शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया है.

हालांकि, छापेमारी के दौरान एक भी कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो सकी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश कर रहे थे. दरअसल बिहार में शराब से लगातार मौतों के बाद सरकारी महकमा पूरी तरह एक्टिव हो गया है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग अपने-अपने स्तर से लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले की सीमा, थानों की सीमा सहित प्रमुख जगहों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.

नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुरः जहरीली शराब से पांच की मौत, थानाध्यक्ष और दो चौकीदार सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.