मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त और जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद बैंक अधिकारियों से जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: महिला विधायकों का हाई वोल्टेज ड्रामा, हंगामा..धक्का-मुक्की...मार्शल आए और टांग कर ले गए
विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
बैठक में डीएम ने जिला साख योजना, साख जमा अनुपात, केसीसी योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी योजना, एसएचजी जीविका, समग्र गव्य विकास योजना, केसीसी मत्स्य पालन योजना, कम्फेड समेत कई योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने सभी बैंक शाखाओं के अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अनुपस्थित अधिकारियों से पूछा स्पष्टीकरण
डीएम ने अगले वित्तीय वर्ष में सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर लेने की नसीहत देते हुए सौ प्रतिशत परिणाम के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आम लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. जिसके लिए तैयारी की जरुरत है. बैठक में अनुपस्थिति बैंक अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीएम ने अग्रणी जिला प्रबंधक को दिया.