मोतिहारी: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र समर्पण राशि अभियान में जिले के लोग बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं. निधि संग्रह का कार्य जिला में अभी भी जारी है. जिले के ढाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने ढाका हाईस्कूल के मैदान में मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया.
यह भी पढ़ें:- 'जंगलराज' बनाम 'सुशासन' के 15 साल को आंकड़ों के जरिए जानिए. बिहार का क्राइम ग्राफ
सभी वर्ग और समुदाय का मिल रहा है समर्थन
इस कार्यक्रम में विधायक पवन जायसवाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख 51 हजार के सहयोग राशि का चेक आरएसएस कार्यकर्ताओं को सौंपा. इस अवसर पर विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र समर्पण राशि अभियान में सभी वर्ग और समुदाय के लोग बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं. लोग श्रद्धापूर्वक मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- ममता बनर्जी का बड़ा दावा- बिहार में जल्द गिरेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री
स्थानीय लोग कर रहे योगदान
राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र समर्पण राशि अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी अपना योगदान दिया. इस मौके पर आरएसएस और विहिप के कार्यकर्ता समेत कई लोग मौजूद रहे.