ETV Bharat / state

Motihari News: शौच को गए युवक का एक दिन बाद संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी - केसरिया में शव बरामद

पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र में लापता युवक का शव बरामद हुआ है. युवक गुरुवार को सुबह में शौच करने गया था. जिसका शव बरामद होने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.

शव बरामद
शव बरामद
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 5:54 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना ( Kesaria police station ) क्षेत्र में लापता युवक ( Missing Youth ) का शव शुक्रवार को बरामद हुआ है. युवक गुरुवार को अहले सुबह सरेह की ओर शौच करने गया था. जिसका शव बरामद ( Dead Body Recovered ) होने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: Madhubani News: लदनिया पुलिस ने सिधपकला गांव में की छापेमारी, मिला चावल के कोठी से देसी कट्टा

वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है. क्योंकि युवक के शव के पास एक शीशी और इंजेक्शन का निडिल मिला है. शव मिलने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस और ग्रामीण.
पुलिस और ग्रामीण.

गुरुवार को शौच के लिए गया था युवक
बताया जाता है कि केसरिया थाना क्षेत्र के मठिया वार्ड नंबर 11 का रहने वाला बीए का छात्र मजहर आलम गुरुवार को अहले सुबह 4 बजे शौच के लिए सरेह की ओर गया था. काफी देर बाद जब मजहर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की. उसकी तलाश जारी थी. उसी दौरान गांव के सायफन पुल के पास शुक्रवार को ग्रामीणों ने मजहर के शव को देखा. मजहर के शव मिलने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस को मजहर के शव मिलने की सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें: Forbesganj Crime News: मटियारी में अपराधियों ने फल विक्रेता को मारी गोली, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर

पुलिस घटना के जांच में जुटी
पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने घटनास्थल से एक छोटी शीशी और इंजेक्शन का निडिल बरामद किया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि मजहर की हत्या जहर की सुई देकर की गई है. जबकि मजहर का चेहरा बिगड़ जाने के कारण लोग हत्या करके तेजाब से चेहरा जलाने की बातें भी कह रहे हैं.

motihari
युवक का शव देखने पहुंची महिला.

थानाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की असलियत सामने आएगी. उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल के सीडीआर के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना ( Kesaria police station ) क्षेत्र में लापता युवक ( Missing Youth ) का शव शुक्रवार को बरामद हुआ है. युवक गुरुवार को अहले सुबह सरेह की ओर शौच करने गया था. जिसका शव बरामद ( Dead Body Recovered ) होने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: Madhubani News: लदनिया पुलिस ने सिधपकला गांव में की छापेमारी, मिला चावल के कोठी से देसी कट्टा

वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है. क्योंकि युवक के शव के पास एक शीशी और इंजेक्शन का निडिल मिला है. शव मिलने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस और ग्रामीण.
पुलिस और ग्रामीण.

गुरुवार को शौच के लिए गया था युवक
बताया जाता है कि केसरिया थाना क्षेत्र के मठिया वार्ड नंबर 11 का रहने वाला बीए का छात्र मजहर आलम गुरुवार को अहले सुबह 4 बजे शौच के लिए सरेह की ओर गया था. काफी देर बाद जब मजहर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की. उसकी तलाश जारी थी. उसी दौरान गांव के सायफन पुल के पास शुक्रवार को ग्रामीणों ने मजहर के शव को देखा. मजहर के शव मिलने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस को मजहर के शव मिलने की सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें: Forbesganj Crime News: मटियारी में अपराधियों ने फल विक्रेता को मारी गोली, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर

पुलिस घटना के जांच में जुटी
पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने घटनास्थल से एक छोटी शीशी और इंजेक्शन का निडिल बरामद किया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि मजहर की हत्या जहर की सुई देकर की गई है. जबकि मजहर का चेहरा बिगड़ जाने के कारण लोग हत्या करके तेजाब से चेहरा जलाने की बातें भी कह रहे हैं.

motihari
युवक का शव देखने पहुंची महिला.

थानाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की असलियत सामने आएगी. उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल के सीडीआर के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.