मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक अधेड़ का शव मिला (Dead Body of A Middle Aged Found in East Champaran) है. पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में एक बागीचा से एक अधेड़ का शव मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई. लाश मिलने की जानकारी मिलने पर बागीचा में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतक की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से की है. दरअसल, शुक्रवार को दोपहर के बाद पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा पंचायत में हसनाबाद स्थित बगीचा में एक अधेड़ का शव पड़ा हुआ देखा गया.
ये भी पढ़ें- Crime in Patna: दानापुर में अधेड़ का मिला शव, हत्या की आंशका
अधेड़ का शव मिला: बागीचा में अधेड़ के मिले शव की जानकारी होने पर गांव के लोग पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त में जुट गई. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने मृतक के शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली, जिसके बाद मृतक की पहचान हुई. शव की पहचान पकड़ीदयाल के लक्ष्मी रोड के रहने वाले 50 वर्षीय ललन प्रसाद के रूप में हुई है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थे.
मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था: मृतक के पुत्र ने बताया कि सुबह में स्नान के बाद खाना खाकर उसके पिता घर से निकले थे. अचानक सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर तस्वीर से साथ मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त थे, जिसके बारे में उनके परिजनों ने बताया है. मृतक आलू का व्यवसाय करते थे. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें- पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
ये भी पढ़ें- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने करीब से फायर की 4 बुलेट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP