मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक युवक को अपराधियों ने गोली मार (Criminals Shot Young Man In Motihari) दी. पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र स्थित कुदरकट सरेह के खेत में एक युवक को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी. परिजनों ने जख्मी युवक को आनन-फानन में छौड़ादानो पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. पीएचसी के चिकित्सकों ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया. बाइक लूटने का विरोध करने पर युवक को गोली मारने की बात बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- स्कूल में घुसकर युवक की हत्या: पत्नी बोली- 'पैसे के लिए पिता और भाई ने मारा'
युवक को अपराधियों ने मारी गोली : मिली जानकारी के अनुसार कुदरकट-रामनगर रोड के सरेह में राजू पासवान रामनगर से अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसका मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी. गोली राजू पासवान के कान को छू कर निकल गई. जिस घटना में कान का आधा भाग कट कर लटक गया है. इसके बावजूद वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. छौड़ादानो पीएचसी के चिकित्सक शंभूनाथ पटेल ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि छौड़ादानो थाना क्षेत्र के कुदरकट गांव का राजमंगल पासवान का पुत्र राजू पासवान गुरुवार के देर शाम इलाज के लिए आया था. जिसे देखने पर गनशॉट लग रहा है.
'गोली लगने से उसके कान का आधा भाग कट कर लटक रहा था और कान के बगल में एक छोटा सा छेद दिखाई दे रहा था. जिस कारण उसे मोतिहारी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.' - शंभूनाथ पटेल, चिकित्सक, छौड़ादानो पीएचसी
'कुदरकट गांव के सरेह में एक युवक को अपराधियों द्वारा गोली मारने की जानकारी मिली है. मौके पर पहुंचा तो परिजन उसे पीएचसी में इलाज के लिए लाए थे. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.' - छौड़ादानो थानाध्यक्ष