पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी जिले में अपराध (Crime in Motihari) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के केसरिया थाना (Kesaria police station) क्षेत्र की है. यहां शादी का ज्वेलरी (jewellery) पहुंचाने मोटरसाइकिल से जा रहे स्वर्णकार के साथ हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने स्वर्णकार को गोली मारकर ज्वेलरी से भरा थैला लूट (Jewellery Loot) लिया.
वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए केसरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पुहंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल को बरामद किया.
यह भी पढ़ें - भोजपुर: 6 लाख की जेवरात की लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
हथियार के बल पर लूटपाट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि केसरिया थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार को शादी के लिए आभूषण बनाने का ऑर्डर मिला था. जिसे पहुंचाने के लिए सोनरापुर मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान संतोष को बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक करके रोक लिया और हथियार के बल पर उनके डिक्की में रखे ज्वेलरी के थैला को लूटने का प्रयास किया. जिसका विरोध करके पर अपराधियों ने संतोष के पैर में गोली मार दी और लाखों रुपये के ज्वेलरी से भरे थैला का अपराधियों ने लूट लिया.
यह भी पढ़ें - नालंदा: प्रधानाध्यापक से 2 लाख 80 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
घटनास्थल से बरामद हुआ पिस्टल
घटना के बाद व्यवसायी ने शोर मचाया, तो स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. साथ ही अपराधियों के धर पकड़ का प्रयास शुरु कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें -