मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी समेत संग्रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के बगहा बबूई टोला के रामलखण सिंह के पुत्र अश्वनी सिंह उर्फ गोलू सिंह के रूप में हुई है. हालांकि घटना को लेकर ग्रामीण व घटनास्थल के आसपास के लोगों ने चुप्पी साध रखी है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के घुसियाड़ गांव की है.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime: पहले नाम पूछा...फिर अपराधियों ने ठेकेदार के सीने में उतार दी गोली, इलाज के दौरान मौत
मोतिहारी में युवक की हत्या : मिली जानकारी के अनुसार मृतक अश्वनी सिंह आज दिन में बगहा से बाइक से चला था. दिनदहाड़े बीच घुसियाड़ गांव में पहने उसको गोली मारी गई. अश्वनी को तीन गोलियां लगी है, फिर उसका गला रेत दिया गया. आश्चर्य इस बात की है कि जिसके घर के पास इतनी बड़ी घटना घटी है. उस घर के लोगों के अलावा आस पास के लोगों ने घटना को देखने से इंकार कर दिया.
गोली मारी, गला रेता, पर किसी ने नहीं देखा : किसी भी ग्रामीण ने ना गोली चलने की आवाज सुनी और ना ही किसी को अश्वनी का गला रेतते देखा. जबकि गांव में घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस आई और ग्रामीणों से पूछताछ की तो सभी ने घटना के बारे में कुछ भी देखने-सुनने से साफ इंकार कर दिया. घटनास्थल देखने पर प्रतित होता है कि गोली लगने के बाद जब अश्वनी भागा तो खदेड़कर उसका गला रेता गया.
डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस कर रही जांच : पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया. डॉग स्क्वायड की टीम आई और कुत्ता एक घर में जाकर बैठ गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. वहीं मृतक की पहचान होने के बाद उसके घरवालों को घटना की जानकारी पुलिस ने दी. मृतक का भाई मौके पर पहुंचा. मृतक के भाई मनीष ने बताया कि वह घर से बुलेट से निकला था, लेकिन वह फिर दूसरी बाइक से संग्रामपुर आया. लगभग तीन बजे उसको चाकू मारे जाने की जानकारी मिली. जब यहां पहुंचा, तो वह मृत था.
''एक युवक की गोली मारकर और गला रेतकर हत्या की गई है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.''- रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज
कहीं गैंगवार में तो नहीं हुई हत्या? : मृतक अश्वनी सिंह उर्फ गोलू सिंह का आपराधिक इतिहास है. मादक पदार्थ की तस्करी और चोरी के मामले उसपर दर्ज हैं. वह बगहा नगर परिषद के वार्ड नंबर 19 से अपनी मां को चुनाव लड़ाया था. बगहा पुलिस का वह वान्टेड था. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि अश्वनी की हत्या कहीं गैंगवार में तो नहीं हुई है.