मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक गोली का खोखा और एक बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से संग्रामपुर आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को काफी दिनों से पुलिस तालाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें : Motihari Crime News: बाइक लुटेरा गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा
पुलिस के देखकर बदमाश भागने लगे: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों के कोटवा से संग्रामपुर जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद सदर थाना,संग्रामपुर, कोटवा और हरसिद्धि थाना को अलर्ट किया गया. इन थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू किया गया. इसी दौरान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुबोधवा चौक के पास एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. जिनकी तलाशी लेने पर हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस कर रही पूछताछ: पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के वृति मठिया गांव का रहने वाले अशोक गिरी और अखिलेश गिरी के रूप में की गई है. दोनों शातिर अपराधी है. दोनों को पुलिस को काफी दिनों से तालाश थी. दोनों ने कई घटनाओं के अंजाम दे चुके हैं.
"किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए दोनों बदमाश जुटे थे. दोनों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. तलाशी लेने पर हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं." - कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी