मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में हत्या का मामला सामनने आया है. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की बतायी जा रही है. जमीन विवाद को लेकर बीती रात एक अधेड़ की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान वासुदेव प्रसाद के रूप में हुई है,
यह भी पढ़ेंः Motihari Crime : सनकी पति ने चाकू से गला रेतकर पत्नी को मार डाला, बचाने आए भाई पर भी किया वार
मोतिहारी में चाकू गोदकर हत्या: घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है. पट्टीदार से वर्षों के जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर थाने में पूर्व में केस भी दर्ज किया गया था. कई बार फायरिंग की घटना भी हो चुकी है. इसी बीच गुरुवार की रात वासुदेव की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घूसकर चाकू वारदात को अंजाम दिया है.
"हमलोगों का अपने पट्टीदार दुखा प्रसाद के साथ वर्षों पुराना जमीनी विवाद है. जिसको लेकर केस भी हुआ था और जो केस अभी चल रहा है. रात में चाचा घर आ रहे थे, उसी दौरान दुखा प्रसाद के परिजनों ने पहले फायरिंग की. इसके बाद उनको चाकू से गोदने लगा. जब छुड़ाकर घर में भागे तो उनलोगों ने फिर घर में घुसकर चाकू मारा, जिससे मौत हो गई." -मोहन प्रसाद, मृतक का भतीजा
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार छानबीन में जुट गए हैं. इधर, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी घर छोड़कर फरार है. मृतक के परिजनों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है." -अवनीश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष