ETV Bharat / state

Murder In Motihari: जमीन विवाद में चाकू गोदकर अधेड़ की हत्या, घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम - Motihari Crime News

बिहार के मोतिहारी में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात पट्टीदारों ने चाकू गोदकर अधेड़ की हत्या (Murder by stabbing in Motihari) कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में हत्या
मोतिहारी में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 1:50 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में हत्या का मामला सामनने आया है. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की बतायी जा रही है. जमीन विवाद को लेकर बीती रात एक अधेड़ की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान वासुदेव प्रसाद के रूप में हुई है,

यह भी पढ़ेंः Motihari Crime : सनकी पति ने चाकू से गला रेतकर पत्नी को मार डाला, बचाने आए भाई पर भी किया वार

मोतिहारी में चाकू गोदकर हत्या: घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है. पट्टीदार से वर्षों के जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर थाने में पूर्व में केस भी दर्ज किया गया था. कई बार फायरिंग की घटना भी हो चुकी है. इसी बीच गुरुवार की रात वासुदेव की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घूसकर चाकू वारदात को अंजाम दिया है.

मौके पर मौजूद लोग
मौके पर मौजूद लोग

"हमलोगों का अपने पट्टीदार दुखा प्रसाद के साथ वर्षों पुराना जमीनी विवाद है. जिसको लेकर केस भी हुआ था और जो केस अभी चल रहा है. रात में चाचा घर आ रहे थे, उसी दौरान दुखा प्रसाद के परिजनों ने पहले फायरिंग की. इसके बाद उनको चाकू से गोदने लगा. जब छुड़ाकर घर में भागे तो उनलोगों ने फिर घर में घुसकर चाकू मारा, जिससे मौत हो गई." -मोहन प्रसाद, मृतक का भतीजा

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार छानबीन में जुट गए हैं. इधर, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी घर छोड़कर फरार है. मृतक के परिजनों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है." -अवनीश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में हत्या का मामला सामनने आया है. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की बतायी जा रही है. जमीन विवाद को लेकर बीती रात एक अधेड़ की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान वासुदेव प्रसाद के रूप में हुई है,

यह भी पढ़ेंः Motihari Crime : सनकी पति ने चाकू से गला रेतकर पत्नी को मार डाला, बचाने आए भाई पर भी किया वार

मोतिहारी में चाकू गोदकर हत्या: घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है. पट्टीदार से वर्षों के जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर थाने में पूर्व में केस भी दर्ज किया गया था. कई बार फायरिंग की घटना भी हो चुकी है. इसी बीच गुरुवार की रात वासुदेव की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घूसकर चाकू वारदात को अंजाम दिया है.

मौके पर मौजूद लोग
मौके पर मौजूद लोग

"हमलोगों का अपने पट्टीदार दुखा प्रसाद के साथ वर्षों पुराना जमीनी विवाद है. जिसको लेकर केस भी हुआ था और जो केस अभी चल रहा है. रात में चाचा घर आ रहे थे, उसी दौरान दुखा प्रसाद के परिजनों ने पहले फायरिंग की. इसके बाद उनको चाकू से गोदने लगा. जब छुड़ाकर घर में भागे तो उनलोगों ने फिर घर में घुसकर चाकू मारा, जिससे मौत हो गई." -मोहन प्रसाद, मृतक का भतीजा

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार छानबीन में जुट गए हैं. इधर, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी घर छोड़कर फरार है. मृतक के परिजनों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है." -अवनीश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

Last Updated : Oct 27, 2023, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.