मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में इंटर के छात्र पवन कुमार की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल तीन नाबालिग समेत चार अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन कारतूस और चार मोबाइल बरामद किया है. प्रेम प्रसंग में पवन की हत्या किए जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है.
''नेपाल के रौतहट जिला के मठिया थाना क्षेत्र स्थित महुलिया गांव के रहने वाले पवन कुमार का शव 10 दिसंबर को मिला था. जिस हत्याकांड को लेकर सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस ने शव मिलने के 24 घंटा के भीतर घटना का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान करते हुए ढ़ाका थाना क्षेत्र के मुकुल कुमार समेत तीन अन्य नाबालिक अभियुक्तों को पकड़ा है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
बहन को हुआ प्यार तो भाई ने दोस्तों संग प्रेमी का किया कत्ल :एसपी ने बताया कि इन अभियुक्तों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अनुसंधान के आधार पर पवन की हत्या का जो कारण सामने आया है, उसके अनुसार गिरफ्तार एक अभियुक्त के बहन के साथ पवन का प्रेम संबंध था. जिसकारण इन लोगों ने पवन की हत्या की है.
मुंह और सिर में मारी गई थी गोली : बता दें कि पवन कुमार बचपन से अपने मामा मुकेश कुमार के यहां चैनपुर गांव में रहता था. वह अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. वह इंटर का छात्र था. पवन तीन दिनों पूर्व अदापुर अपने मौसी के घर गया था और अदापुर से ट्रेन पकड़ने के बाद उसकी अपने परिजनों से बात हुई थी लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने उसका शव देखा और शोर मचाया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पवन के मुंह और सिर में गोली मारी गई थी.
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी में इंटर के छात्र का शव बरामद, मौसी के घर से लौटने के दौरान मारी गोली