ETV Bharat / state

Motihari News: शादी के तीन दिनों के बाद दुल्हन जीजा के साथ फरार, घर से जेवरात और नकदी भी ले गई - Etv Bharat Bihar

बिहार के मोतिहारी में शादी के बाद दुल्हन फरार हो गई. मामला सामने आने के बाद घर वालों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शादी के तीन दिन बाद दुल्हन ससुराल से अपने जीजा के साथ फरार हो गई. भागने से पहले जीजा ने घर के सभी लोगों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था. पढ़े पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 6:47 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में लूटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. शादी के तीन दिन के बाद ही दुल्हन घर से सारा गहना, जेवर और नकदी लेकर जीजा के साथ फरार (Bride absconding after marriage in Motihari) हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र का है. घटना को लेकर पति ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपनी दुल्हन को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगायी है. पुलिस को दिए आवेदन में फरार दुल्हन के पति ने अपनी पत्नी के अपहरण करने का आरोप साढ़ू पर लगाया है.

यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur Love Story: दीदी का देवर पहले दिवाना हुआ फिर बेवफा, गर्भवती प्रेमिका को छोड़कर फरार...

7 मई को हुई थी शादीः मिली जानकारी के अनुसार फेनहारा थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन सिंह (बदला हुआ नाम) की शादी शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र की लड़की संध्या(बदला हुआ नाम) के साथ 7 मई 2023 को हुई. शादी के उपरान्त ससुराल आई नई नवेली दुल्हन संध्या जोरदार स्वागत हुआ. दुल्हन के साथ उसका जीजा भी आया, जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है, लेकिन नौ मई को वह चला गया.

कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थः 10 मई को दुल्हन का जीजा अपने साली के ससुराल पहुंच गया. शाम के समय जीजा बाजार गया और वहां से कोल्ड ड्रिंक का बोतल लेकर आया. उसने रात में सभी को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. जिसके बाद घर के सभी सदस्य सो गए. दो बजे रात को दूल्हे की नींद टूटी और उसने अपने पत्नी को खोजा तो पत्नी गायब थी. पत्नी का जीजा भी नदारद था. काफी खोजबीन के बाद दोनों नहीं मिले तो घर का मुआयना करने पर पता चला कि नई नवेली दुल्हन और उसके जीजा ने घर के सामानों पर हाथ साफ कर दिया है.

नकदी और जेवरात लेकर फरारः घर में रखे एक लाख 25 हजार रुपया नगद, जेवरात, बर्तन और महंगे कपड़े ले कर नई नवेली दुल्हन अपने जीजा के साथ फरार हो गई. घटना के बाद दूल्हा थाना पहुंचा और थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी का अपहरण करने का आरोप अपने साढू पर लगाया है. पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर तहकीकात कर रही है. इस तरह का मामला सामने आने के बाद की चर्चा तेज हो गई है.

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में लूटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. शादी के तीन दिन के बाद ही दुल्हन घर से सारा गहना, जेवर और नकदी लेकर जीजा के साथ फरार (Bride absconding after marriage in Motihari) हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र का है. घटना को लेकर पति ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपनी दुल्हन को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगायी है. पुलिस को दिए आवेदन में फरार दुल्हन के पति ने अपनी पत्नी के अपहरण करने का आरोप साढ़ू पर लगाया है.

यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur Love Story: दीदी का देवर पहले दिवाना हुआ फिर बेवफा, गर्भवती प्रेमिका को छोड़कर फरार...

7 मई को हुई थी शादीः मिली जानकारी के अनुसार फेनहारा थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन सिंह (बदला हुआ नाम) की शादी शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र की लड़की संध्या(बदला हुआ नाम) के साथ 7 मई 2023 को हुई. शादी के उपरान्त ससुराल आई नई नवेली दुल्हन संध्या जोरदार स्वागत हुआ. दुल्हन के साथ उसका जीजा भी आया, जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है, लेकिन नौ मई को वह चला गया.

कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थः 10 मई को दुल्हन का जीजा अपने साली के ससुराल पहुंच गया. शाम के समय जीजा बाजार गया और वहां से कोल्ड ड्रिंक का बोतल लेकर आया. उसने रात में सभी को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. जिसके बाद घर के सभी सदस्य सो गए. दो बजे रात को दूल्हे की नींद टूटी और उसने अपने पत्नी को खोजा तो पत्नी गायब थी. पत्नी का जीजा भी नदारद था. काफी खोजबीन के बाद दोनों नहीं मिले तो घर का मुआयना करने पर पता चला कि नई नवेली दुल्हन और उसके जीजा ने घर के सामानों पर हाथ साफ कर दिया है.

नकदी और जेवरात लेकर फरारः घर में रखे एक लाख 25 हजार रुपया नगद, जेवरात, बर्तन और महंगे कपड़े ले कर नई नवेली दुल्हन अपने जीजा के साथ फरार हो गई. घटना के बाद दूल्हा थाना पहुंचा और थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी का अपहरण करने का आरोप अपने साढू पर लगाया है. पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर तहकीकात कर रही है. इस तरह का मामला सामने आने के बाद की चर्चा तेज हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.