मोतिहारी: एनएचएआई ने मोतिहारी के छतौनी थाना के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरुकता अभियान चलाया. छतौनी थाना के पास वाहन चालकों को परिवहन नियमों का पाठ पढ़ाया गया. दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चालकों को रोककर उन्हें परिवहन नियमों की जानकारी दी गई.
परिवहन नियमों का पढ़ाया गया पाठ
सड़क पर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को रोककर उनसे जुर्माना वसूलने के बदले उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहा गया. साथ ही बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाने के बारे में समझाया गया. कार सवार लोगों को सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने की सलाह दी गई. वाहन चालकों को परिवहन नियमों से संबंधित पैम्पलेट भी वितरित किया गया.
इसे भी पढ़ें: बिहार में नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म फिर हत्या, आरोपी के घर के पास मिली लाश
18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह
छतौनी इंसपेक्टर मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि-
18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिस दौरान लोगों को जागरुक करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संसथाओं के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. एनएचएआई के अधिकारियों और कर्मियों ने एनएच-28 पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है. जिनका सहयोग छतौनी थाना कर रही है. -मुकेश चंद्र कुमार, इंसपेक्टर