ETV Bharat / state

RJD के पूर्व MLA लक्ष्मी नारायण यादव की गाड़ी पर हमला, 4 घायल

आरजेडी के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने फोन पर बताया कि वह पताही प्रखंड के गांव में जनसंपर्क करने के बाद लौट रहे थे. लौटने के दौरान सोरपनिया के पास दुर्घटना में हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पथराव करने लगे.

visualvisual
visual
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 12:46 PM IST

मोतिहारी: जिले के चिरैया से आरजेडी के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव की गाड़ी पर हमला हुआ है. बताया जाता है कि किसी सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. उसी समय यहां से पूर्व एमएलए गुजर रहे थे, तभी आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. न केवल गाड़ी में तोड़फोड़ की, बल्कि पथराव भी किया.

ये घटना पचपकड़ी ओपी स्थित सोरपनिया गांव की है. जहां बीती रात बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा करने लगे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे लक्ष्मी नारायण यादव की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं.

ग्रामीणों ने पुलिस पर भी किया हमला
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया. इसी बीच अपने विधानसभा क्षेत्र से जनसंपर्क के बाद लौट रहे चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव आक्रोशित भीड़ के शिकार हो गए. भीड़ ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया. घटना में चार लोग जख्मी हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

जनसंपर्क करके लौट रहे थे पूर्व विधायक
घटना के संबंध में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने फोन पर बताया कि वह पताही प्रखंड के गांव में जनसंपर्क करने के बाद लौट रहे थे. लौटने के दौरान सोरपनिया के पास बाइक दुर्घटना में हुए मौत से आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पथराव करने लगे. जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में उनको भी चोटें लगी हैं. साथ ही उनका अंगरक्षक और दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं.

पूर्व विधायक समेत चार जख्मी
भीड़ में घिरे पूर्व विधायक को वहां मौजूद पुलिस बल ने बाहर निकाला. उसके बाद पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव समेत चारों घायलों को चिरैया पीएचसी में इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना को लेकर थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया है.

मोतिहारी: जिले के चिरैया से आरजेडी के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव की गाड़ी पर हमला हुआ है. बताया जाता है कि किसी सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. उसी समय यहां से पूर्व एमएलए गुजर रहे थे, तभी आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. न केवल गाड़ी में तोड़फोड़ की, बल्कि पथराव भी किया.

ये घटना पचपकड़ी ओपी स्थित सोरपनिया गांव की है. जहां बीती रात बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा करने लगे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे लक्ष्मी नारायण यादव की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं.

ग्रामीणों ने पुलिस पर भी किया हमला
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया. इसी बीच अपने विधानसभा क्षेत्र से जनसंपर्क के बाद लौट रहे चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव आक्रोशित भीड़ के शिकार हो गए. भीड़ ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया. घटना में चार लोग जख्मी हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

जनसंपर्क करके लौट रहे थे पूर्व विधायक
घटना के संबंध में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने फोन पर बताया कि वह पताही प्रखंड के गांव में जनसंपर्क करने के बाद लौट रहे थे. लौटने के दौरान सोरपनिया के पास बाइक दुर्घटना में हुए मौत से आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पथराव करने लगे. जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में उनको भी चोटें लगी हैं. साथ ही उनका अंगरक्षक और दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं.

पूर्व विधायक समेत चार जख्मी
भीड़ में घिरे पूर्व विधायक को वहां मौजूद पुलिस बल ने बाहर निकाला. उसके बाद पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव समेत चारों घायलों को चिरैया पीएचसी में इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना को लेकर थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.