ETV Bharat / state

मोतिहारी: कृषि कार्यालय की जांच करने पटना से पहुंचा कृषि विभाग का अमला - कृषि कार्यालय की विशेष जांच

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पटना से आई जांच टीम कृषि विभाग के सभी कार्यालयों की जांच कर रही है.  टीम कैश बुक, फर्टिलाइजर से संबंधित कागजातों के अलावा मिट्टी जांच के फाइलों की भी जांच करेगी.

Motihari
Motihari
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:14 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के कृषि विभाग के विभिन्न कार्यालयों में पटना से आई जांच टीम ने एक साथ धावा बोल दिया. जांच टीम के सदस्यों ने कृषि विभाग के सभी कार्यालयों में पहले फाइलों को मंगाकर बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं, जांच दल का विशेष ध्यान अकाउंट सेक्शन पर था. जहां हर योजनाओं में प्राप्त राशि और खर्च किए गए राशि का मिलान किया गया.

Motihari
कृषि कार्यालय की जांच करते अधिकारी

कृषि से संबंधित कार्यालय की होगी जांच
सरकार के कृषि निदेशक के निर्देश पर पटना से 29 सदस्यीय जांच टीम जिले में आई है. इसके बाद कृषि निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव प्रभु राम के नेतृत्व में आई टीम ने मिट्टी जांच केंद्र, आत्मा, बामेती, जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय समेत कृषि विभाग से संबंधित सभी कार्यालयों में एक साथ जांच शुरु की. जांच दल ने दो दिनों तक जिले के कृषि विभाग के कार्यालयों के अलावा फिल्ड में जाकर किसानों से भी जानकारी प्राप्त की.

कृषि कार्यालय का हुआ औचक निरीक्षण

कृषि विभाग के सभी कार्यालयों की होगी जांच
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पटना से आई जांच टीम कृषि विभाग के सभी कार्यालयों की जांच कर रही है. टीम कैश बुक, फर्टिलाईजर से संबंधित कागजातों के अलावा मिट्टी जांच के फाइलों की भी जांच करेगी. साथ ही किसानों के लिए चलाए जा रहे सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और योजनाओं को लेकर विशेष जांच किया जाएगा.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के कृषि विभाग के विभिन्न कार्यालयों में पटना से आई जांच टीम ने एक साथ धावा बोल दिया. जांच टीम के सदस्यों ने कृषि विभाग के सभी कार्यालयों में पहले फाइलों को मंगाकर बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं, जांच दल का विशेष ध्यान अकाउंट सेक्शन पर था. जहां हर योजनाओं में प्राप्त राशि और खर्च किए गए राशि का मिलान किया गया.

Motihari
कृषि कार्यालय की जांच करते अधिकारी

कृषि से संबंधित कार्यालय की होगी जांच
सरकार के कृषि निदेशक के निर्देश पर पटना से 29 सदस्यीय जांच टीम जिले में आई है. इसके बाद कृषि निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव प्रभु राम के नेतृत्व में आई टीम ने मिट्टी जांच केंद्र, आत्मा, बामेती, जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय समेत कृषि विभाग से संबंधित सभी कार्यालयों में एक साथ जांच शुरु की. जांच दल ने दो दिनों तक जिले के कृषि विभाग के कार्यालयों के अलावा फिल्ड में जाकर किसानों से भी जानकारी प्राप्त की.

कृषि कार्यालय का हुआ औचक निरीक्षण

कृषि विभाग के सभी कार्यालयों की होगी जांच
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पटना से आई जांच टीम कृषि विभाग के सभी कार्यालयों की जांच कर रही है. टीम कैश बुक, फर्टिलाईजर से संबंधित कागजातों के अलावा मिट्टी जांच के फाइलों की भी जांच करेगी. साथ ही किसानों के लिए चलाए जा रहे सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और योजनाओं को लेकर विशेष जांच किया जाएगा.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण के कृषि विभाग के विभिन्न कार्यालयों में पटना से आई जांच टीम ने एक साथ धावा बोला।जांच टीम के सदस्यों ने कृषि विभाग के सभी कार्यालयों में पहले फाईलों को मंगाकर बारीकी से निरीक्षण किया।जांच दल का विशेष ध्यान अकाउंट सेक्शन को लेकर था।जहां हर योजनाओं में प्राप्त राशि और खर्च किए गए राशि का मिलान किया जा रहा था।जांच टीम के आने के बाद कृषि कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।


Body:दरअसल,सरकार के कृषि निदेशक के निर्देश पर पटना से 29 सदस्यीय जांच टीम मोतिहारी आई है।कृषि निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव प्रभु राम के नेतृत्व में आई टीम ने मिट्टी जांच केंद्र,आत्मा,बामेती,जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय समेत कृषि विभाग से संबंधित सभी कार्यालयों में एक साथ जांच शुरु हुआ।जांच दल दो दिनों तक जिले के कृषि विभाग के कार्यालयों के अलावा फिल्ड में जाकर किसानों से भी जानकारी लेगी।


Conclusion:जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पटना से आई जांच टीम कृषि विभाग के सभी कार्यालयों की जांच कर रही है।जांच टीम कैश बुक,फर्टिलाईजर से संबंधित कागजातों के अलावा मिट्टी जांच के फाईलों की जांच करेगी।साथ हीं किसानों के लिए चलाए जा रहे सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और योजनाओं के क्रियान्वयन की जांच करेगी।
बाईट.....ओंकारनाथ सिंह.....जिला कृषि पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.