मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के कृषि विभाग के विभिन्न कार्यालयों में पटना से आई जांच टीम ने एक साथ धावा बोल दिया. जांच टीम के सदस्यों ने कृषि विभाग के सभी कार्यालयों में पहले फाइलों को मंगाकर बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं, जांच दल का विशेष ध्यान अकाउंट सेक्शन पर था. जहां हर योजनाओं में प्राप्त राशि और खर्च किए गए राशि का मिलान किया गया.
कृषि से संबंधित कार्यालय की होगी जांच
सरकार के कृषि निदेशक के निर्देश पर पटना से 29 सदस्यीय जांच टीम जिले में आई है. इसके बाद कृषि निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव प्रभु राम के नेतृत्व में आई टीम ने मिट्टी जांच केंद्र, आत्मा, बामेती, जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय समेत कृषि विभाग से संबंधित सभी कार्यालयों में एक साथ जांच शुरु की. जांच दल ने दो दिनों तक जिले के कृषि विभाग के कार्यालयों के अलावा फिल्ड में जाकर किसानों से भी जानकारी प्राप्त की.
कृषि विभाग के सभी कार्यालयों की होगी जांच
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पटना से आई जांच टीम कृषि विभाग के सभी कार्यालयों की जांच कर रही है. टीम कैश बुक, फर्टिलाईजर से संबंधित कागजातों के अलावा मिट्टी जांच के फाइलों की भी जांच करेगी. साथ ही किसानों के लिए चलाए जा रहे सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और योजनाओं को लेकर विशेष जांच किया जाएगा.